जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 24
गूगल ने किस देश में 30 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया संगठनों के साझेदारी करते हुए न्यूज शोकेस को लॉन्च कर दिया है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : C
भारत और यूनिसेफ द्वारा युवा लोगों को कोविड संकट से निपटने में शामिल करने के लिए शुरू किए गए अभियान का नाम क्या है?
(A) Young Warrior
(B) Old Warrior
(C) Rose Warrior
(D) Yellow Warrior
Correct Answer : A
मई, 2021 में आयोजित ब्रिक्स एस्ट्रोनॉमी वर्किंग ग्रुप (BAWG) की बैठक की मेजबानी किस देश ने की?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) भारत
(D) इराक
Correct Answer : C
ओ.पी. भारद्वाज, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच थे?
(A) बॉक्सिंग
(B) पर्यावरणविद्
(C) चित्रकार
(D) कलाकार
Correct Answer : A
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 20 मई
(B) 10 मार्च
(C) 12 नवंबर
(D) 25 फरवरी
Correct Answer : A
पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) असद उमर
(B) डॉ अब्दुल हफीज शेख
(C) शेख रशीद अहमद
(D) मोईद युसूफ
Correct Answer : D
टेनिस में, इतालवी ओपन 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) राफेल नडाली
(C) डेनियल मेदवेदेव
(D) स्टेफानोस त्सित्सिपास
Correct Answer : B