जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 15
रूपसी एयरपोर्ट ने किस राज्य में परिचालन शुरू किया है?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा
(D) केरल
Correct Answer : A
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
(A) राधा स्वामी शर्मा
(B) जोस जे कट्टूर
(C) पंकज वर्मा
(D) मोहित धीर
Correct Answer : B
नेहरू तारामंडल की निदेशक एवं खगोल शास्त्री का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) डॉ. एन. रत्नश्री
(B) राधा स्वामी शर्मा
(C) पंकज वर्मा
(D) मोहित धीर
Correct Answer : A
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत पंप्स एंड कम्प्रेशर लिमिटेड (BPCL) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने है?
(A) अरुण कुमार सिंह
(B) सुरेश चन्द्र शर्मा
(C) सीपी कुमार मौर्य
(D) लोकेश सिंह राठौर
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय प्रोधोगिकी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 08 मई
(B) 10 मई
(C) 11 मई
(D) 13 मई
Correct Answer : C
भारतीय मूल की वैश्विक पोषण विशेषज्ञ डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड को वर्ष 2021 के किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) विश्व खाद्य पुरस्कार 2022
(B) विश्व खाद्य पुरस्कार 2021
(C) विश्व खाद्य पुरस्कार 2023
(D) विश्व खाद्य पुरस्कार 2024
Correct Answer : B
विपक्षी पार्टियों के विश्वाश मत हासिल न कर पाने के कारण नेपाल की राष्ट्रपति ने किसे एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
(A) केपी शर्मा ओली
(B) रमेश पोवार
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अमित शाह
Correct Answer : A