जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 06
अप्रैल 2021 में माल और सेवा कर (GST) से क्या राजस्व संग्रहित किया गया था?
(A) 1.23 लाख करोड़ रुपये
(B) 1.41 लाख करोड़ रुपये
(C) 1.15 लाख करोड़ रुपये
(D) 1.37 लाख करोड़ रुपये
Correct Answer : B
जापान के "ऑर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन" से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) बिस्वभूषण हरीचंदन
(B) शरणकुमार लिम्बाले
(C) अल्फ्रेड अहो
(D) श्यामला गणेश
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक मूल्यवान भारतीय आईटी फर्म है?
(A) विप्रो
(B) एचसीएल
(C) टीसीएस
(D) इन्फोसिस
Correct Answer : C
ऑपरेशन 'समुद्रसेतु II’ के तहत कितने भारतीय नौसैनिक जहाजों को तैनात किया गया है?
(A) 9
(B) 5
(C) 11
(D) 7
Correct Answer : D
हल्के लड़ाकू विमान तेजस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पद्मश्री से सम्मानित किस वैज्ञानिक का 78 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?
(A) प्रभु जोशी
(B) मानस बिहारी वर्मा
(C) तन्मय शर्मा
(D) राज शर्मा
Correct Answer : B
ट्विटर ने ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल के कारण किस अभिनेत्री को अकाउंट स्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया है?
(A) कंगना रनौत
(B) प्रभु जोशी
(C) तन्मय शर्मा
(D) राज शर्मा
Correct Answer : A
किस मशहूर साहित्यकार का कोरोना वायरस की चपेट में आने से निधन हो गया है?
(A) तन्मय शर्मा
(B) प्रभु जोशी
(C) राज शर्मा
(D) जसवंत सिंह
Correct Answer : B