जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जून 02
चीनी सरकार ने आबादी नियंत्रण के लिए लगाई गयी पाबन्दी को हटाते हुए कितने बच्चे पैदा करने की अनुमति प्रदान कर दी है?
(A) 4 बच्चे
(B) 5 बच्चे
(C) 3 बच्चे
(D) 6 बच्चे
Correct Answer : C
मध्य प्रदेश के किस पूर्व मंत्री एवं चार बार के विधायक का कोरोना वायरस की चपेट में आने पर 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
(A) लक्ष्मीकांत शर्मा
(B) कैलाश शर्मा
(C) विनोद मेहरा
(D) विनोद वर्मा
Correct Answer : A
हाल ही में, किस देश की ‘त्सांग यिन-हंग’ माउंट एवरेस्ट को सबसे कम समय में फतह करने वाली महिला बनीं है?
(A) हांगकांग
(B) चीन
(C) चाड
(D) बेल्जियम
Correct Answer : A
केंद्र सरकार ने हाल ही में, किसे मिनिस्ट्री आफ कामर्स के नए ओएसडी के रूप में नियुक्त किया है?
(A) जलज सिंह त्रिपाठी
(B) आरके सक्सेना
(C) बीवीआर सुब्रमण्यम
(D) एसके भूषण
Correct Answer : C
हाल ही में, किस भारतीय को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है?
(A) प्रवीण खन्ना
(B) आशीष चौबे
(C) रविन्द्र राव
(D) अमर्त्य सेन
Correct Answer : D
हाल ही में, किस टीम ने UEFA 2020-21 चैंपियंस लीग का ख़िताब जीता है?
(A) लिवरपूल एफसी
(B) चेल्सी एफसी
(C) एफसी बर्सिलोना
(D) मैनचेस्टर सिटी
Correct Answer : B
केंद्र सरकार ने हाल ही में, किन लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए “युवा – प्रधानमंत्री योजना” शुरू की है?
(A) डॉक्टरों
(B) लेखकों
(C) वैज्ञानिकों
(D) पत्रकारों
Correct Answer : B