जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जून 02
रेलवे, एसएससी, यूपीएससी, डिफेंस भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हर साल फॉर्म भरते हैं और परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी करते है। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन सामान्य ज्ञान(जीके) के प्रश्न दिए जाते हैं। जिसमें महत्वपूर्ण वर्तमान घटनाओं से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर उपलब्ध होते हैं। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये सवाल-जवाब आपकी मदद करेंगे।
यहां हम आप सभी के लिए प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न (जून 02) प्रदान कर रहें है, जो कॉम्पटिशन पेपर मे आपकी तैयारी को मजबूती दे सकते हैं। साथ ही आपके सामान्य स्तर, आत्मविश्वास को बढ़ाने और लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता भी करेंगे।
करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिन के सवालों पर क्लिक करें GK Current Affairs.
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021
Q : प्रतिवर्ष ‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 28th मई
(B) 29th मई
(C) 30th मई
(D) 31st मई
Correct Answer : C
मीडिया ग्लोबल फेस्टिवल में किस एजेंसी ने ग्रैंड प्रिक्स ऑफ द ईयर के ख़िताब के साथ 2 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक जीते हैं?
(A) माई इंडिया
(B) माइंडशेयर इंडिया
(C) योअर इंडिया
(D) हमारा इंडिया
Correct Answer : B
गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति व देश के जाने-माने दन्त चिकित्सक डॉ. महेश शर्मा को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) फेमडेन्ट दन्त विज्ञान लेजेंड अवार्ड 2022
(B) फेमडेन्ट दन्त विज्ञान लेजेंड अवार्ड 2023
(C) फेमडेन्ट दन्त विज्ञान लेजेंड अवार्ड 2024
(D) फेमडेन्ट दन्त विज्ञान लेजेंड अवार्ड 2021
Correct Answer : D
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाकर किसे नया कप्तान नियुक्त किया है?
(A) लक्ष्मीकांत शर्मा
(B) हशमतुल्लाह शाहिदी
(C) कैलाश शर्मा
(D) विनोद मेहरा
Correct Answer : B
नब्बे के दशक में आयी टार्जन टीवी श्रंखला में मुख्य किरदार निभाने वाले किस अमेरिकी अभिनेता का विमान हादसे में निधन हो गया है?
(A) लक्ष्मीकांत शर्मा
(B) कैलाश शर्मा
(C) विनोद वर्मा
(D) विलियम जोसेफ लारा (जो लारा)
Correct Answer : D
मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों वाले लोगों की सहायता के लिए अगात्सु फाउंडेशन किसने लॉन्च किया है?
(A) सोनू सूद
(B) इरा खान
(C) सलमान खान
(D) विराट कोहली
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष विश्व भूख दिवस (World Hunger Day) कब मनाया जाता है?
(A) 28th मई
(B) 25th मई
(C) 22nd मई
(D) 26th मई
Correct Answer : A