जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 27
असम कांग्रेस के किस विधायक का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है?
(A) प्रशांत डोरा
(B) जमालुद्दीन अहमद
(C) कुलदीप सिंह
(D) अजय शर्मा
Correct Answer : B
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 का विषय क्या है?
(A) हमारे मतदाताओं को सशक्त बनाना, सतर्क, सुरक्षित और सूचित करना
(B) हमारे मतदाताओं को सशक्त बनाना
(C) मतदाताओं ने सुरक्षित और सूचित किया
(D) कोई मतदाता पीछे नहीं रहना चाहिए
Correct Answer : A
सुभाष चंद्र बोस आपा प्रभाधन पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
(A) अमित सिंह चोपड़ा
(B) दीपक चतुर्वेदी
(C) ललिता ओबेरॉय
(D) राजेंद्र भंडारी
Correct Answer : D
किस संगठन ने असमानता वायरस रिपोर्ट जारी की है?
(A) यूएनईपी
(B) ऑक्सफैम इंटरनेशनल
(C) यूएनएफसीसी
(D) डब्ल्यूएचओ
Correct Answer : B
खुरलसुख उखना ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) मंगोलिया
(B) कजाकिस्तान
(C) सीरिया
(D) अजरबैजान
Correct Answer : A
नरेंद्र लूथर का हाल ही में निधन हो गया है। वह किस शहर के इतिहास से जुड़े थे?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) कोच्चि
(D) कोलकाता
Correct Answer : B
गुड होस्ट स्पेस प्राइवेट लिमिटेड में किस बैंक ने अपनी 24.48% हिस्सेदारी बेची है?
(A) डीबीएस बैंक
(B) एचडीएफसी
(C) एसबीआई बैंक
(D) यस बैंक
Correct Answer : B