GK Current Affairs Questions 2021 - February 23
हाल ही में नई दिल्ली पहुंचे डेमेके मेकोन किस देश के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं?
(A) इथियोपिया
(B) ब्राज़ील
(C) इराक
(D) ईरान
Correct Answer : A
केंद्र सरकार ने फरवरी 2021 तक कितने सेक्टरों के लिए उत्पादन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को मंजूरी दी?
(A) 15
(B) 12
(C) 11
(D) 13
Correct Answer : D
दुनिया के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार तीसरी बार एवं रिकॉर्ड नौवीं बार किस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है?
(A) इंडियन ओपन
(B) अमेरिकन ओपन
(C) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(D) ब्राज़ील ओपन
Correct Answer : C
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 का ख़िताब किसने अपने नाम किया है?
(A) रुबीना दिलैक
(B) कपिल देव
(C) विराट कोहली
(D) देवराज शर्मा
Correct Answer : A
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में किसको बेस्ट अभिनेता एवं बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड प्रदान किया गया है?
(A) कपिल देव
(B) विराट कोहली
(C) अक्षय कुमार (बेस्ट एक्टर-फिल्म लक्ष्मी), दीपिका पादुकोण (बेस्ट एक्ट्रेस-फिल्म छपाक)
(D) देवराज शर्मा
Correct Answer : C
उत्तराखण्ड सरकार ने देहरादून में किस नयी परियोजना को स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) साइंस सिटी परियोजना
(B) हिन्दी सिटी परियोजना
(C) अङ्ग्रेज़ी सिटी परियोजना
(D) विज्ञान सिटी परियोजना
Correct Answer : A
किस तमिल टीवी अभिनेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है?
(A) कपिल देव
(B) इंद्र कुमार
(C) विराट कोहली
(D) देवराज शर्मा
Correct Answer : B