GK Current Affairs Questions 2021 - February 23
ऑस्ट्रेलियन ओपन (महिला) का खिताब जेनिफर ब्रैडी को हराकर किसने जीत लिया है?
(A) कपिल देव
(B) नाओमी ओसका (जापान)
(C) विराट कोहली
(D) देवराज शर्मा
Correct Answer : B
21 फरवरी के दिन को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व बहादुरी दिवस
(B) विश्व बेटी दिवस
(C) विश्व एकता दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
Correct Answer : D
नीति आयोग की गवर्निंग कॉउंसिल की छठवीं बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी?
(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) कपिल देव
(C) विराट कोहली
(D) देवराज शर्मा
Correct Answer : A
मालदीव की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए भारत ने कितने करोड़ रूपए का करार किया है?
(A) Rs 363 करोड़
(B) Rs 362 करोड़
(C) Rs 373 करोड़
(D) Rs 463 करोड़
Correct Answer : A
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 12 फरवरी को खतम हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24.9 करोड़ डॉलर घटकर कितना रह गया है?
(A) $ 383.697 अरब
(B) $ 683.697 अरब
(C) $ 483.697 अरब
(D) $ 583.697 अरब
Correct Answer : D
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहरों में पानी के समान वितरण और अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए किस परियोजना को शुरू किया है?
(A) जल संग्रहण
(B) पे जल सर्वेक्षण
(C) बिजली बचाओ
(D) बेटी बचाओ
Correct Answer : B
अभिनेता केके मेनन को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) वर्सेटाइल एक्टर
(B) मोस्ट एक्टर
(C) मोस्ट वर्सेटाइल एक्ट्रेस
(D) मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर
Correct Answer : D