GK Current Affairs Questions 2021 - February 14
निम्नलिखित में से किसे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज में बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) विजय अरोड़ा
(B) अनीश शाह
(C) रौनक सिंह
(D) शंकर बंसल
Correct Answer : A
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 01 फरवरी 2021 को अपना _______ स्थापना दिवस मनाया।
(A) 70th
(B) 30th
(C) 75th
(D) 45th
Correct Answer : D
सत्तारूढ़ कम्युनिटी पार्टी ऑफ ___________ ने अपने 76 वर्षीय महासचिव गुयेन फुट्रोंग को तीसरे पांच वर्षीय कार्यकाल के लिए फिर से चुना है।
(A) कंबोडिया
(B) वियतनाम
(C) लाओस
(D) थाईलैंड
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस बैंक ने 01 फरवरी 2021 से अपने ग्राहकों को गैर-ईएमवी ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से पैसे निकालने पर रोक लगाने का फैसला किया है?
(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) केनरा बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने पहली बार एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) सौरभ चौधरी
(B) अर्जुन बाबूता
(C) सरबजोत सिंह
(D) दीपक कुमार
Correct Answer : A
स्मृति ईरानी ने देश का सबसे बड़ा रेशम मेला माना जाने वाला ___________भारत अंतर्राष्ट्रीय रेशम मेले का हाल ही में उद्घाटन किया।
(A) 6th
(B) 5thj
(C) 9th
(D) 8th
Correct Answer : C
नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल जे. क्रूटजन का निधन हो गया है। उन्होंने किस क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त किया था?
(A) आर्थिक विज्ञान
(B) भौतिकी
(C) रसायन विज्ञान
(D) साहित्य
Correct Answer : C