जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 05
हाल ही में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रवासी श्रमिकों के लिये राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के निर्माण को सुचारु बनाने हेतु किस राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल की शुरुआत की है?
(A) युद्धशक्ति
(B) श्रमशक्ति
(C) न्यायशक्ति
(D) शक्तिघोष
Correct Answer : B
भारतीय ड्राइवर जेहान दारुवाला ने अबुधाबी में चल रहे फॉर्मूला 3 एशियाई चैम्पियनशिप में किस भारतीय टीम को पहली जीत मिली है?
(A) मुंबई फाल्कन्स
(B) बंगलोर टिम
(C) राजस्थान रॉयल्स
(D) पंजाब इलेवन
Correct Answer : A
प्रतिवर्ष 04 फरवरी को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व एड्स दिवस
(B) World TB Day
(C) विश्व कैंसर दिवस
(D) विश्व हेजा दिवस
Correct Answer : C
हाल ही में पुर्तगाल के आम चुनाव में कौन जीत दर्ज कर दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं?
(A) अंतानियो कोस्टा
(B) सेसिलिया मिरेलेस
(C) अगस्तो सेंटोस सिल्वा
(D) मार्केलो रेबेलो डी सूजा
Correct Answer : D
डफ एन्ड फेल्प्स की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में किसको भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) राजेश शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) विकास सक्सेना
(D) मोहन प्रकाश शर्मा
Correct Answer : B
भारत और अमेरिका किस एडिशन का युद्ध अभ्यास 8 फरवरी से राजस्थान में शुरू हो रहा है?
(A) 16th
(B) 18th
(C) 19th
(D) 17th
Correct Answer : A
पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में किस प्रजाति के संरक्षण के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना जारी की है?
(A) मछली
(B) केचुआ
(C) समुद्री कछुआ
(D) गिलहरी
Correct Answer : C