जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 - सितंबर 18
पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने किस खिलाड़ी को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
(A) जी शिंपिंग
(B) कपिल शर्मा
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) हरिवंश नारायण सिंह
Correct Answer : C
98 साल की उम्र में एमए पास करने वाले (लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज) व्यक्ति का निधन हो गया, उनका नाम क्या है?
(A) जी शिंपिंग
(B) राजकुमार वैश्य
(C) कपिल शर्मा
(D) हरिवंश नारायण सिंह
Correct Answer : B
अमेरिका की विभाजित अपीलीय अदालद ने किन देशों के लोगों को देश से निस्काषित करने का अधिकार ट्रम्प सरकार को दे दिया है?
(A) अल-सल्वाडोर, हैती, निकारागुआ
(B) अल-सल्वाडोर, निकारागुआ, सूडान
(C) अल-सल्वाडोर, हैती, निकारागुआ, सूडान
(D) हैती, निकारागुआ, सूडान
Correct Answer : C
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में कितने करोड़ की लागत से सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे?
(A) 741 करोड़
(B) 591 करोड़
(C) 541 करोड़
(D) 571 करोड़
Correct Answer : C
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने डेनमार्क में होने वाले किस टूर्नामेंट को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है?
(A) थॉमस एंड उबेर कप
(B) मोदी कप
(C) शाह कप
(D) गांधी कप
Correct Answer : A
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुग़ल म्यूजियम का नाम बदलकर किसके नाम पर करने की घोषणा की है?
(A) वीर तेजाजी
(B) अकबर
(C) छत्रपति शिवाजी महाराज
(D) मान सिंह
Correct Answer : C
कार्मिक मंत्रालय ने किसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
(A) राजेश खुल्लर
(B) जी शिंपिंग
(C) कपिल शर्मा
(D) राजेश देव
Correct Answer : A