जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 नवंबर 11
कर्नाटक राज्य सरकार ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A) शशि खन्ना
(B) राहुल शर्मा
(C) मोहित धीर
(D) लोकेश राहुल
Correct Answer : D
ओडिशा सरकार ने निम्न में किस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है?
(A) दुती चंद
(B) हिमा दास
(C) निर्मला शेरॉन
(D) सराबानी नंदा
Correct Answer : A
हाल ही में किस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) झारखंड
Correct Answer : C
30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड कितने डॉलर पर पहुंच गया है?
(A) 570 अरब डॉलर
(B) 580 अरब डॉलर
(C) 520 अरब डॉलर
(D) 560 अरब डॉलर
Correct Answer : D
भारत की विदिशा मैत्रा को संयुक्त राष्ट्र में किसके लिए चुना गया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति और बजटीय प्रश्नों के लिए
(B) संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति और प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों (ACABQ) के लिए
(C) संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति और प्रशासनिक प्रश्नों के लिए
(D) संयुक्त राष्ट्र प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों के लिए
Correct Answer : B
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई है?
(A) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(B) शशि खन्ना
(C) राहुल शर्मा
(D) मोहित धीर
Correct Answer : A
हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(A) राहुल शर्मा
(B) शशि खन्ना
(C) ज्ञानेंद्रो निंगोंबम
(D) मोहित धीर
Correct Answer : C