GK Current Affairs Questions 2020 - July 08
किस बैंक ने हाल ही में, लोन देने के लिए ‘Loan In Seconds’ सेवा लॉन्च की है?
(A) येस बैंक
(B) एच एफ डी सी बैंक
(C) एस बी आई बैंक
(D) पी एन बी बैंक
Correct Answer : A
हाल ही में, भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप लॉन्च हुआ है, जिसका नाम है?
(A) संपर्क
(B) मीवी
(C) एलाइमेंट
(D) आई एन डी मीडिया
Correct Answer : C
CBSE ने हाल ही में, शिक्षकों और छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से साझेदारी की है?
(A) फेसबूक
(B) व्हाट्सएप
(C) यूट्यूब
(D) टिवीटर
Correct Answer : A
हाल ही में, कौन फ्रांस के नए प्रधानमंत्री बने है?
(A) एडन जॉन
(B) फ्लिका मूरे
(C) जोनाथन वुड
(D) जीन कास्टेक्स
Correct Answer : D
कौनसा राज्य हाल ही में, हर घर को गैस कनेक्शन देने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : B
हाल ही में, किन 2 भारतीय-अमेरिकीयों को ‘ग्रेट इमिग्रेंट्स 2020’ का पुरस्कार दिया गया है?
(A) ममता राव - विमल सिंह
(B) सिद्धार्थ मुखर्जी - राज चेट्टी
(C) अजय द्विवेदी - रेखा शर्मा
(D) सिद्धार्थ मुखर्जी - अनिल राज
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के पहले चेयरमैन बने है?
(A) रघुवीर सिन्हा
(B) पंकज भार्गव
(C) निलेश मेहता
(D) इंजेती श्रीनिवास
Correct Answer : D