जीके करंट अफेयर प्रश्न 2020 दिसंबर 17
वालमार्ट ने किस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) रूस
(D) भारत
Correct Answer : D
आज के दिन (16 दिसंबर) को प्रतिवर्ष देश में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विजय दिवस
(B) स्वर्णिम विजय मशाल
(C) स्वर्णिम वीर मशाल
(D) स्वर्णिम किसान मशाल
Correct Answer : A
भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?
(A) इंटरसेप्टर सी-453
(B) इंटरसेप्टर सी-458
(C) इंटरसेप्टर सी-454
(D) इंटरसेप्टर सी-554
Correct Answer : C
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी को फ्रेंचाइजी में किस नए पद के लिए नियुक्त किया है?
(A) क्रिकेट निदेशक
(B) हॉकी निदेशक
(C) फुटबाल निदेशक
(D) चेस निदेशक
Correct Answer : A
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे अमेरिकी परिवहन विभाग के नेतृत्व के लिए नियुक्त किया है?
(A) कमाल हेरिस
(B) सुनीता विलियम्स
(C) पीट बटिगिएग
(D) डोनाल्ड तृम्प
Correct Answer : C
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाक युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ पर आज किस ज्वाला को प्रज्ज्वलित किया है?
(A) स्वर्णिम विजय मशाल
(B) स्वर्णिम वीर मशाल
(C) स्वर्णिम किसान मशाल
(D) स्वर्णिम जवान मशाल
Correct Answer : A
युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार २०२० किस पहली गैर भारतीय को प्रदान किया गया है?
(A) मोहन प्रकाश शर्मा
(B) रोहन यादव
(C) डॉ. कैरोलिना अरुजो
(D) नरेंद्र मोदी
Correct Answer : C