अभ्यास के लिए ज्योमेट्री प्रश्न और उत्तर

Vikram Singh2 years ago 7.1K Views Join Examsbookapp store google play
Geometry Questions and Answers for Your Practice
Q :  

किसी समबाहु त्रिभुज के अन्दर किसी बिन्दु से भुजाओं पर डाले गये लम्बों की लम्बाईयां 6 सेमी, 8 सेमी तथा 10 सेमी हैं। बताइए त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा।

(A) $$ {48 \ cm^{2}}$$

(B) $$ {16\sqrt{3}}\ cm^{2}$$

(C) $$ {192\sqrt{3}}\ cm^{2}$$

(D) $$ {192\ cm^{2}}$$


Correct Answer : C

Q :  

ΔABC और ΔDBC का आधार BC समान है लेकिन वे एक दूसरे के विपरित है AD और BC एक दुसरे को O पर काटते हैं। यदि AO = a cm, DO = b cm और ΔABC का क्षेत्रफल = x cm2 है, तो ΔDBC का क्षेत्रफल (cm2 में) क्या है?

(A) $${ab\over 2}{x}$$

(B) $${a\over b}{x}$$

(C) $${b\over a}{x}$$

(D) $${a+b\over2}{x}$$


Correct Answer : C

Q :  

r सेमी त्रिज्या के अर्धवृत्त में बने सबसे बड़े त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए?

(A) $$ {2r\ cm^{2}}$$

(B) $$ {r^{2} \ cm^{2}}$$

(C) $$ {2 \ cm^{2}}$$

(D) $$ {1\over 2}{r^{2}}\ {cm^{2}}$$


Correct Answer : B

Q :  

यदि किसी त्रिभुज की भुजाएं क्रमश: 56 cm, 90 cm और 106 cm है, तो इस त्रिभुज के परिवृत्त की परिधी होगी

(A) 108 π

(B) 112 π

(C) 106 π

(D) 109 π


Correct Answer : C

Q :  

एक  बहुभुज के सभी आंतरिक कोणों का योग  उसके   सभी बाहरी कोणों के  योग का दो गुना है  बहुभुज की भुजाओं की संख्या कितनी है

(A) 6

(B) 8

(C) 12

(D) 10


Correct Answer : A

Q :  

दिए गए आंकड़े में, ABC एक समबाहु त्रिभुज है। त्रिभुज में 4 और 12 सेमी त्रिज्या के दो वृत्त उत्कीर्ण हैं। एक समबाहु त्रिभुज की भुजा (सेमी में) क्या है?

(A) $$ {32\over \sqrt{3}}$$

(B) $$ {64\sqrt{3}}$$

(C) $$ {32\sqrt{3}}$$

(D) $$ {24\sqrt{3}}$$


Correct Answer : D

Q :  

किसी वृत का क्षेत्रफल उसकी त्रिज्या के वर्ग के समानुपाती है । एक 3 सेमी त्रिज्या वाला वृत, 5 सेमी त्रिज्या वाले वृत के अन्दर खिंचा गया है, बडे वृत तथा छोटे वृत के बीच के  भाग व बड़े वृत, के क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा

(A) 16: 25

(B) 9: 25

(C) 9:16

(D) 16: 27


Correct Answer : A

Q :  

केन्द्र D वाले एक वृत्त में ABCD is आयत बनाया गया है। यदि AE=6 cm और AD=9 cm है तो आयत का परिमाप ज्ञात कीजिए?

(A) 42 सेमी

(B) 45 सेमी

(C) 48 सेमी

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : A

Q :  

दी गई आकृति में, PQRS ,20 सेमी भुजा वाला एक वाला एक वर्ग है तथा SR को बिन्दु T तक बढ़ाया गया है। यदि QT की लम्बाई 25 सेमी है तो दोनो वृत्तो के केन्द्र O1  तथा O2 के मध्य की दूरी ( सेमी में ) क्या है?

(A) $$ 4{\sqrt{10}}$$

(B) $$ 5{\sqrt{10}}$$

(C) $$ 8{\sqrt{10}}$$

(D) 5


Correct Answer : B

Q :  

किसी समबाहु त्रिभुज का परिमाप 18 सेमी. है। तो प्रत्येक माध्यिका की लम्बाई होगी?

(A) $$ {3\sqrt{2}cm}$$

(B) $$ {2\sqrt{3}cm}$$

(C) $$ {3\sqrt{3}cm}$$

(D) $$ {2\sqrt{2}cm}$$


Correct Answer : C

Showing page 5 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: अभ्यास के लिए ज्योमेट्री प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully