भूगोल जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न
क्या आप इस बात से चिंतित है कि प्रतियोगी परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए भूगोल से संबंधित जीके प्रश्नों को कहां खोजा जाए? तो, आप बिल्कुल सहीं ब्लॉग पर है। इस ब्लॉग में आप SSC CGL, SSC CHSL, RRB, RPSC परीक्षा के प्रश्न-पत्र में बार-बार पूछे गये और लेटेस्ट भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। विशेषत:भूगोल जीके प्रश्नों का अध्ययन करना जीके सेक्शन के सभी टॉपिक के अध्ययन के समान जरुरी है।
भूगोल जीके प्रश्नोत्तरी
इसलिए यहाँ, मैं उन उम्मीदवारों के लिए भूगोल जीके क्विज़ प्रश्न उपलब्ध करवा रहा हूँ जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। साथ ही, जो उम्मीदवार हिंदी भाषा में प्रश्न-पत्र हल करना चाहते हैं, वे अपने बेहतर परिणाम के लिए हिंदी में भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।
करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट का भी प्रयास करें Current Affairs Mock Testभूगोल जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न
Q : विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन सी है ?
(A) नील
(B) राइन
(C) मिसीसिपी
(D) रोन
Correct Answer : B
नील नदी कौन से सागर में गिरती है ?
(A) लाल सागर में
(B) कैस्पियन सागर में
(C) काला सागर में
(D) भूमध्य सागर में
Correct Answer : D
गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पद्मा
(B) मेघना
(C) डेन्यूब
(D) वोल्गा
Correct Answer : A
निम्न में कौन गर्म जलधारा है ?
(A) वेनेजुएला धारा
(B) लेब्राडोर धारा
(C) ब्राजील की धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
प्रवाल क्या है ?
(A) वन काष्ठ
(B) जड़ी-बुटी
(C) स्थलीय जीव
(D) समुद्री जीव
Correct Answer : D
निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?
(A) प्रशान्त महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर कौन सा है ?
(A) काला चीन सागर
(B) जापान सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) दक्षिणी चीन सागर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि कौन-सी है ?
(A) डेविस जलसंधि
(B) जिब्राल्टर जलसंधि
(C) बेरिंग जलसंधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
'क्रिसमस के बच्चे की धारा' निम्नलिखित में किस जलधारा को कहते हैं ?
(A) कैलीफोर्निया जलधारा
(B) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(C) अलनिनो जलधारा
(D) पेरू जलधारा
Correct Answer : C
शीत समुद्री धारा निम्नलिखित में कौन सी है ?
(A) हम्बोल्ट धारा
(B) क्यूरोशियो धारा
(C) ब्राजील धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A