Geography GK Questions and Answers
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?
(A) 1955
(B) 1896
(C) 1997
(D) 1884
Correct Answer : D
स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?
(A) 110 किमी
(B) 155 किमी
(C) 200 किमी
(D) 100 किमी
Correct Answer : D
पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 30.1
(B) 28.4
(C) 29.2
(D) 38.7
Correct Answer : C
नोह्कलिआइ झरना किस प्रदेश में है?
(A) केरल
(B) असम
(C) मणिपुर
(D) मेघालय
Correct Answer : D
मन्नार की खाड़ी कौन से दक्षिणी तट के साथ स्थित है
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) गोवा
Correct Answer : B
Explanation :
1. पाक जलसंधि (Palk Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।
2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।
3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।
संस्कृत में 'हिमालय' नाम का अर्थ है
(A) बर्फ का घर
(B) स्वर्ग की चोटी
(C) रॉकी पर्वत
(D) नदियों की चोटी
Correct Answer : A