भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक प्रदेश में वनस्पतियों के नाम पर केवल काई या फफूँदी पायी जाती है ?
(A) टुण्ड्रा प्रदेश
(B) यूरोपीय प्रदेश
(C) टैगा प्रदेश
(D) सवाना प्रदेश
Correct Answer : A
Explanation :
काई और लाइकेन मुख्य रूप से टुंड्रा क्षेत्रों जैसे समशीतोष्ण वातावरण में पाए जाते हैं। ये पौधे टुंड्रा क्षेत्र की अधिकांश वनस्पति का निर्माण करते हैं।
पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?
(A) पनामा
(B) मिराफ्लोरेस
(C) गाटुन
(D) कोलोन
Correct Answer : D
किस देश की सीमा कैस्पियन झील से नहीं मिलती है ?
(A) अजरबैजान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) यूक्रेन
(D) रूस
Correct Answer : C
प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उतप्न्न होते हैं ?
(A) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
(B) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) आर्कटिक क्षेत्र
Correct Answer : B
व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं ?
(A) विषुवतीय निम्न दाब से
(B) अधोध्रुवीय निम्न दाब से
(C) उपोष्ण उच्च दाब से
(D) ध्रुवीय उच्च दाब से
Correct Answer : C
सारगैसो क्या है ?
(A) समुद्री घास
(B) स्थिर जल
(C) एक द्वीप
(D) अधिक लवणयुक्त जल
Correct Answer : A
विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है ?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) उत्तरी सागर
(C) फंडी की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
आकोसम्बो बाँध निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?
(A) वोल्टा
(B) कोलोरेडा
(C) लिम्पोपो
(D) वोल्गा
Correct Answer : A
सापेक्षिक आर्द्रता को निम्नलिखित में से किस ग्राफ पर दिखाया जाता है ?
(A) क्लाईमोग्राफ
(B) बैरोग्राफ
(C) हीदरग्राफ
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
विश्व की वनक्षेत्रों में किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है ?
(A) उष्ण कटिबन्धनीय वर्षा वन
(B) शीतोष्ण शंकुधारी वन
(C) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A