भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू !
निम्नोक्त में से कौन-सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है?
(A) कोटा
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) चूरु
Correct Answer : A
जिस राज्य ने पवन ऊर्जा विकसित की है,उसका नाम है –
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश
Correct Answer : A
फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व में निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद स्थित है?
(A) हरदोई
(B) इटावा
(C) बदायूँ
(D) जालौन
Correct Answer : A
अधिकतम राज्यों के साथ सम्मिलित सीमा होने वाले राज्य का नाम है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मेघालय
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Correct Answer : A
भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?
(A) 1 घंटा 30 मिनट
(B) 2 घंटा 15मिनट
(C) 2 घंटा
(D) 3 घंटा 45 मिनट
Correct Answer : C
सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?
(A) लद्दाख
(B) विंध्याचल के साथ
(C) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
(D) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में
Correct Answer : C
Explanation :
साल्टोरो पर्वत काराकोरम पर्वतमाला की एक उपश्रेणी है। वे दक्षिण-पूर्व काराकोरम में सियाचिन ग्लेशियर के दक्षिण-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं, जो ध्रुवीय क्षेत्रों के बाहर दो सबसे लंबे ग्लेशियरों में से एक है।
सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची
A.असम 1. सिलवासा
B. दादरा और नागर हवेली 2. गैंगटॉक
C.लक्षद्वीप 3. दिसपुर
D. सिक्किम 4. कवरत्ती
कूट :
(a) (B) (C)(D)
(A) 3214
(B) 3142
(C) 4132
(D) 1243
Correct Answer : B
भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागॉग किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Correct Answer : D
Explanation :
परदेसी सिनागॉग | भारत का सबसे पुराना सिनागॉग, कोच्चि | ब्रिटानिका
भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से ______________
(A) 51/2 घंटे आगे है
(B) 41/2 घंटे पीछे है
(C) 4 घंटे आगे है
(D) 51/2 घंटे पीछे है
Correct Answer : A
पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उत्तरदायी है ?
(A) पवन द्वारा अपरदन
(B) जल द्वारा अपरदन
(C) पवन द्वारा निक्षेपण
(D) जल द्वारा निक्षेपण
Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर है हवा। हवा कटाव का एक कारक है जो रेत के टीलों के निर्माण के लिए जिम्मेदार है।