सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी और उत्तर
समभ्र्न्स किसे कहते है ?
(A) दर्व्य के दोहरे व्यबहार को
(B) प्लान्क स्थिरांक को
(C) समान ऊर्जा वाले कक्षको को
(D) कार्यफलन
Correct Answer : C
Explanation :
समान ऊर्जा स्तरों वाले इलेक्ट्रॉन कक्षकों को समभ्रंश कक्षक कहा जाता है। यदि समान ऊर्जा के दो या अधिक कक्षक उपलब्ध हैं, तो इलेक्ट्रॉनों को उनमें जोड़े में भरने से पहले एकल रूप से भरा जाएगा।
आॅफबाऊ शब्द का क्या अर्थ होता है ?
(A) निर्माण होना
(B) प्रवेश करना
(C) जुड़ना
(D) टूटना
Correct Answer : A
Explanation :
आफबाऊ' (Aufbau) एक जर्मन शब्द है जिसका अर्थ है- 'एक-एक कर जोड़ना'। इस सिद्धान्त के अनुसार, किसी कक्षा (shell) तथा उपकक्षा (orbital) में इलेक्ट्रॉनों का प्रवेश ऊर्जा स्तरों के बढ़ते ऊर्जा के क्रम में एक-एक कर होता है।
बाल्फगंग पाउली किस देश के निवासी थे ?
(A) आस्ट्रिया
(B) इंग्लॅण्ड
(C) स्वीडन
(D) स्पेन
Correct Answer : A
Explanation :
वोल्फगैंग पाउली (जन्म 25 अप्रैल, 1900, वियना , ऑस्ट्रिया - मृत्यु 15 दिसंबर, 1958, ज्यूरिख , स्विट्ज़।) एक ऑस्ट्रियाई मूल के भौतिक विज्ञानी थे और 1925 में अपनी खोज के लिए भौतिकी के लिए 1945 के नोबेल पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे।
किसने पहली बार वैज्ञानिक आधार पर द्र्व्य का परमाणु नियम किसने प्रस्तुत किया ?
(A) बोर
(B) मेक्स बोर्न
(C) रदर फोड॔
(D) जॉन डाल्टन
Correct Answer : D
Explanation :
सन् 1808 मेंजॉन डाल्टननामक एक ब्रिटिश स्कूल अध्यापक ने पहली बार वैज्ञानिक आधार पर द्रव्य का परमाणु सिद्धांत प्रस्तुत किया। उनका सिद्धांत, जिसे 'डाल्टन का परमाणु सिद्धांत' कहा जाता है, परमाणु को पदार्थ का मूल कण (एकक - 1 ) माना।
अनिश्चितता का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) स्बाटे आरेेनियस
(B) पीटर डिबाए
(C) वर्नर हाइजेनबर्ग
(D) जोसफ प्राउस्ट
Correct Answer : C
Explanation :
अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादनहाइजेनबर्गने किया था जबकि सापेक्षता के सिद्धांत का प्रतिपादन आइन्सटीन ने, आवर्त्त सारणी का संबंध रदरफ़ोर्ड से है।
“रेडियोएक्टिवता” शब्द सर्वप्रथम किसने उपयोग मे लिया ?
(A) जोसफ
(B) आरेनियस
(C) हैनरी बैकुरल
(D) वाटसन
Correct Answer : C
Explanation :
एंटोनी हेनरी बेकरेल फ्रांसीसी इंजीनियर, भौतिक विज्ञानी, नोबेल पुरस्कार विजेता और रेडियोधर्मिता के प्रमाण खोजने वाले पहले व्यक्ति थे। यद्यपि यह हेनरी बेकरेल था जिसने रेडियोधर्मिता की खोज की थी, यह "मैरी क्यूरी" थीं जिसने इस शब्द (रेडियोएक्टिविटी) को गढ़ा था।
99.985% हाई्ड्रोजन परमाणुआें मे केवल एक प्रोटाॅन होता है| जिसे क्या कहते है ?
(A) हीलियम
(B) प्रोटियम
(C) इले्क्त्ट्रॉन
(D) इनमे से कोइ नही
Correct Answer : B
Explanation :
आइसोटोप सबसे प्रचुर आइसोटोप , प्रोटियम ( 1एच), या हल्के हाइड्रोजन में कोई न्यूट्रॉन नहीं होता है और यह केवल एक प्रोटॉन और एक इलेक्ट्रॉन होता है। प्रोटियम स्थिर है और प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले 99.985% हाइड्रोजन परमाणुओं का निर्माण करता है। ड्यूटेरियम ( 2H ) के नाभिक में एक न्यूट्रॉन और एक प्रोटॉन होता है।
लुइस प्रतीक किसे निरुपित करते है ?
(A) परमाणु मे सयोजकता इल्क्ट्रोंनो को
(B) मानंक गलनांक
(C) परमाणु के नाभिको के बीच दूरी
(D) मानंक क्ब्थनाक
Correct Answer : A
Explanation :
लुईस प्रतीकसरलीकृत बोह्र आरेख हैं जो केवल बाहरी ऊर्जा स्तर में इलेक्ट्रॉनों को प्रदर्शित करते हैं। छोड़े गए इलेक्ट्रॉन भरे हुए ऊर्जा स्तरों में होते हैं, जो संबंधित प्रजातियों के रासायनिक गुणों में योगदान नहीं करते हैं। इसलिए लुईस प्रतीक तात्विक गुणों और प्रतिक्रियाओं का अध्ययन करने के लिए उपयोगी हैं।
साधारणत ; निम्नतम ऊर्जा वाली संरचना किसे कहते है ?
(A) जो कम ऊर्जा अवशेषित करे
(B) जिसकाे कम ऊर्जा की जरुरत हो
(C) जो कम ऊर्जा प्रक्षेपित करे
(D) जिसके परमाणुआें पर कम से कम फाॅम॔ल आवेश हो
Correct Answer : D
Explanation :
साधारणतः न्यूनतम ऊर्जा वाली संरचनावह होती है, जिसके परमाणुओं पर न्यूनतम फॉर्मल आवेश हो। फॉर्मल आवेश का सिद्धांत आबंधन की शुद्ध सहसंयोजी प्रकृति पर आधारित है, जिसमें आबंधित परमाणुओं के मध्य इलेक्ट्रॉनों का सहभाजन समान रूप से होता है।
हाइड्रोजन परमाणु में कौन- सा कक्षक सबसे स्थायी स्थिति के संगत होता है ?
(A) 1s
(B) 2s
(C) 3s
(D) 4s
Correct Answer : A
Explanation :
नकारात्मक चिन्ह दर्शाता है कि ऊर्जा उत्सर्जित हो रही है। इसलिए, संक्रमण विकल्प (ए) n = 2 से n = 1ऊर्जा के सबसे बड़े उत्सर्जन से जुड़ा है।