सामान्य विज्ञान जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न
हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है।
(A) पास्कल का नियम
(B) बर्नोली का नियम
(C) आर्किमिडिज का सिद्धांत
(D) बॉयल का नियम
Correct Answer : A
द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है-
(A) पपीता
(B) मक्का
(C) ककड़ी
(D) सरसों
Correct Answer : D
एकलिंगी पुष्प है-
(A) मक्का
(B) सरसों
(C) गुलाब
(D) पिटूनिया
Correct Answer : A
नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं-
(A) परागण कण
(B) निषेचन
(C) मुकुलन
(D) बीजाणु
Correct Answer : B
कायिक जनन पाया जाता है-
(A) आलू में
(B) गेहूं में
(C) नीम में
(D) मटर में
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है-
(A) डोडो पक्षी
(B) कौआ
(C) हाथी
(D) टाइगर
Correct Answer : A
यदि किसी पिंड का द्रव्यमान पृथ्वी की सतह पर 'm' है, तो चंद्रमा की सतह पर उसका द्रव्यमान होगा
(A) m/6
(B) m+ 6
(C) m
(D) 6m
Correct Answer : C
निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है?
I. बर्हिमंडल, वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
II. बाह्या वायुमंडल 80—400 कि.मी. तक फैला है।
(A) I तथा II दोनों
(B) केवल I
(C) ना ही I ना ही II
(D) केवल II
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसी वस्तु के नमूने को हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात् गायब हो जाता है जैसे कपूर , नैफ्थलीन अथवा शुष्क बर्फ । इस परिघटना को कहते हैं ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) विसरण
(D) विकिरण
Correct Answer : A
माइका ( Mica ) हैं ।
(A) ऊष्मा और विद्युत दोनों का कुचालक
(B) ऊष्मा और विद्युत दोनों का सुचालक
(C) ऊष्मा का कुचालक और विद्युत का चालक
(D) ऊष्मा का चालक और विद्युत का कुचालक
Correct Answer : A