सामान्य ज्ञान परीक्षण प्रश्न
निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान को तैयार करने में सबसे गहरा प्रभाव डाला ?
(A) ब्रिटिश संविधान
(B) अमेरिकी संविधान
(C) आयरिश संविधान
(D) भारत सरकार अधिनियम , 1935
Correct Answer : D
गार्गी मैत्रेय और कपिला का घर कौन सा था ?
(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) पाटलिपुत्र
(D) मिथिला
Correct Answer : D
Explanation :
गार्गी, मैत्रेयी और कपिला प्राचीन भारतीय दार्शनिक और विद्वान थीं। गार्गी और मैत्रेयी का घर मिथिला में था, जो एक प्राचीन साम्राज्य था जो उत्तरी बिहार के वर्तमान क्षेत्र और नेपाल के कुछ हिस्सों से मेल खाता है। कपिल सांख्य दर्शनशास्त्र विद्यालय से जुड़े थे और उन्हें अक्सर इस दार्शनिक परंपरा के संस्थापकों में से एक माना जाता है।
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता दर कितनी है?
(A) 45.96 %
(B) 56.38 %
(C) 82.14 %
(D) 64.13 %
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की सीमा मिजोरम से नहीं लगती है ?
(A) नागालैंड
(B) म्यांमार
(C) असम
(D) त्रिपुरा
Correct Answer : A
मूल्य सिद्धांत को इस नाम से भी जाना जाता है –
(A) समष्टि अर्थशास्त्र
(B) विकास अर्थशास्त्र
(C) सार्वजनिक अर्थशास्त्र
(D) सूक्ष्म अर्थशास्त्र
Correct Answer : D
भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) कृषि का प्रतिशत हिस्सा सेवाओं से अधिक है ।
(B) उद्योगों का प्रतिशत हिस्सा कृषि से अधिक है |
(C) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग से अधिक है।
(D) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग एवं कृषि दोनों से अधिक है ।
Correct Answer : D
किस देश ने अपना पहला उपग्रह चीन से प्रक्षेपित किया?
(A) सूडान
(B) नीदरलैंड
(C) इथियोपिया
(D) चाड
Correct Answer : C
एपीडा ने समुद्री मार्ग से वाराणसी से ताजी सब्जियों का अपना पहला ट्रायल शिपमेंट भेजा है।
(A) पेरिस
(B) दुबई
(C) Chabhar
(D) मास्को
Correct Answer : B
मध्य प्रदेश में राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को अपग्रेड करने के लिए कौन सा बैंक ऋण प्रदान करना है?
(A) एआईआईबी
(B) ADB
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) आईसीआईसीआई
Correct Answer : B
भारत में पर्यावरण और पारिस्थितिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए कौन सा नेटवर्क लॉन्च किया गया?
(A) ReSO
(B) EChO
(C) eNVo
(D) CarB
Correct Answer : B