सामान्य ज्ञान परीक्षण प्रश्न
गोल गुम्बज किस राज्य में स्थित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे लंबी तटीय रेखा है?
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
कौन सी संस्था “ विश्व विकास रिपोर्ट ”प्रकाशित करती है?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(D) विश्व बैंक
Correct Answer : D
Explanation :
"विश्व विकास रिपोर्ट" विश्व बैंक द्वारा एक वार्षिक प्रकाशन है। यह दुनिया के सामने आने वाले प्रमुख विकास मुद्दों का गहन विश्लेषण और अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। प्रत्येक रिपोर्ट आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय चुनौतियों को संबोधित करते हुए एक विशिष्ट विषय पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और विकास चिकित्सकों को निर्णय लेने की जानकारी देने और वैश्विक स्तर पर सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुमूल्य जानकारी और दृष्टिकोण प्रदान करना है।
संविधान का कौन-सा भाग संविधान - संशोधन से संबंधित है?
(A) भाग XV
(B) भाग X
(C) भाग VIII
(D) भाग XX
Correct Answer : D
प्रसिद्ध तैराक मिशेल फ्लैप _____ से संबंधित है
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) नॉर्वे
(C) स्विटजरलैंड
(D) अमेरिका
Correct Answer : D
हमारा राष्ट्रगान 'जन गण मन' भाषा के साथ अपनाया गया है?
(A) हिंदी
(B) मराठी
(C) अस्मैया
(D) बांग्ला
Correct Answer : D
सोने का प्रतीक है?
(A) Mg
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
Correct Answer : D
फीफा की स्थापना______ में हुई थी।
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) स्पेन
Correct Answer : B
प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी
Correct Answer : B
कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण तथा मानकीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय
(C) भारतीय मानक संस्थान
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संस्था
Correct Answer : B