सामान्य ज्ञान क्विज़ प्रश्नोत्तरी
भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?
(A) शिमशा प्रपात
(B) कोर्टाल्लम प्रपात
(C) जोग प्रपात
(D) होगेनक्कल प्रपात
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट' से जुड़े हुए हैं ?
(A) भारत एवं श्री लंका
(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(C) पाकिस्तान एवं चीन
(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस
Correct Answer : A
Explanation :
1. पाक जलसंधि (Palk Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।
2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।
3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।
पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?
(A) फफूंद
(B) शैवाल
(C) वाइरस
(D) जीवाणु
Correct Answer : A
पित्त का स्रोत क्या है ?
(A) यकृत
(B) पित्ताशय
(C) पित्तवाहिनी
(D) अग्न्याशय
Correct Answer : A
शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?
(A) सीपीयू चिप
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) हार्ड डिस्क
(D) स्मृति चिप
Correct Answer : A