सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2022
ऋग्वेद का नदी सुक्त किस मंडल में है?
(A) प्रथम मंडल
(B) तृतीय मंडल
(C) षष्ठ मंडल
(D) दशम मंडल
Correct Answer : D
निम्न में से किसने आर्य समाज की स्थापना की थी?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय
Correct Answer : C
Explanation :
1. आर्य समाज भारत में एक एकेश्वरवादी हिंदू सुधार आंदोलन है जो वेदों के अचूक अधिकार में विश्वास के आधार पर सिद्धांतों और प्रथाओं को बढ़ावा देता है।
2. महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल, 1875 को समाज की स्थापना की।
3. आर्य समाज इस मान्यता का पालन करता है कि केवल एक ही ईश्वर है और उसकी मूर्ति पूजा उचित नहीं है।
4. आर्य समाज अभियोजन को बढ़ावा देने वाला पहला हिंदू संगठन था।
निम्नलिखित में से किसकी रचना ‘सत्यार्थ प्रकाश’ है ?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) दयानंद सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
Correct Answer : B
सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) बैंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) कोणार्क
Correct Answer : D
अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) रवीश मल्होत्रा
Correct Answer : B
गुरु नानक देव ने किसके शासनकाल में सिख धर्म की स्थापना की थी?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
Correct Answer : B
अभिकथन (ए): शाह आलम द्वितीय ने अपनी राजधानी से दूर सम्राट के रूप में प्राम्भिक वर्ष बिताए
कारण (R) : उत्तर-पश्चिम सीमांत क्षेत्र से विदेशी आक्रमण का हमेशा खतरा बना रहता था।
(A) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या है
(B) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है
(C) A सही है लेकिन R गलत है
(D) A गलत है लेकिन R सही है
Correct Answer : C
निम्नलिखित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में से किसने भारत की प्रति व्यक्ति आय का अनुमान लगाने का प्रयास किया?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
Correct Answer : D
स्थायी बंदोबस्त की एक विशेषता थी
(A) जमींदारी प्रणाली
(B) रैयतवाड़ी व्यवस्था
(C) महालवारी प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस संधि ने पेशवा बाजी राव द्वितीय के स्वतंत्र अस्तित्व को समाप्त कर दिया?
(A) पुरंदर की संधि
(B) वडगांव का अधिवेशन
(C) बेसिन की संधि
(D) सालबाई की संधि
Correct Answer : C