सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
लोक नायक के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) लाला लाजपत राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) महात्मा गाँधी
Correct Answer : A
ऋग्वैदिक आर्य भारत में कहाँ रहते थे?
(A) उत्तरी भारत
(B) पूरे भारत में
(C) भारत के पूर्वी भाग में
(D) सप्त सिन्धु क्षेत्र
Correct Answer : D
दिल्ली की प्रसिद्ध ‘जामा-मस्जिद’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाह जहाँ
(D) औरंगजेब
Correct Answer : C
पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किए थे—
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त दितीय
Correct Answer : B
'करो या मरो' का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है?
(A) डांडी
(B) असहयोग
(C) खिलाफत
(D) भारत छोड़ो
Correct Answer : D
स्वतन्त्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर—जनरल थे—
(A) राजगोपालाचारी
(B) सुरिन्दनाथ
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी.आर. अम्बेडकर
Correct Answer : A
सुभाष चंद्र बोस के इस्तीफे के बाद किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नामित किया गया था?
(A) अबुल कलाम आज़ाद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) वल्लभभाई पटेल
Correct Answer : B
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की स्थापना किसने की?
(A) एम. करुणानिधि
(B) एमजी. रामचंद्रन
(C) सी. एन. अन्नादुरई
(D) सी. राजगोपालाचारी
Correct Answer : C
स्वतंत्र भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?
(A) राजाजी
(B) राजगोपालाचारी
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) लॉर्ड वेवेल
Correct Answer : B
विक्रम युग की शुरुआत हुई
(A) 57 BC
(B) 78 AD
(C) 57 AD
(D) 78 BC
Correct Answer : A