एसएससी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
निम्न में से कौन–सा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है?
(A) यूनेस्को
(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(C) विज्ञज्ञन एवं तकनीकी विभाग
(D) सी. एस. आई. आर.
Correct Answer : A
भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सी. राजगोपालाचारी
Correct Answer : C
इसरो द्वारा हाल ही में विकसित सबसे तेज भारतीय सुपरकंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) आकाश
(B) सागा 220
(C) ब्लू जीन
(D) रीकेन
Correct Answer : B
महात्मा गान्धी की ह्त्या किसने की थी?
(A) नाथूराम गौडसे
(B) वल्लभ पटेल
(C) राज देव
(D) दिलराज सिहं
Correct Answer : A
किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुलामी को संपूर्ण रूप से बंद कर दिया था?
(A) केनेडी
(B) गारफील्ड
(C) जॉनसन
(D) अब्राहम लिंकन
Correct Answer : D
किसने पंचायती राज को ” आधुनिक लोकतंत्र की पाठशाला ” कहा है ?
(A) गांधी जी
(B) अम्बेडकर
(C) जवाहर नेहरू
(D) तिलक
Correct Answer : C
Explanation :
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज को ” आधुनिक लोकतंत्र की पाठशाला ” की संज्ञा पं. जवाहर नेहरू ने दी है।