सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Part: F)
सभी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण प्रश्न
Q.21 किसके शासन काल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी?
Ans . बालाजी बाजीरा
Q.22 ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
Ans . महात्मा फुले
Q.23 भारत के राष्ट्रगान ‘जनगणमन’ के रचयिता थे-
Ans . रवीन्द्रनाथ टैगोर
Q.24 ‘भारत का महान ज्येष्ठ व्यक्ति’ (Grand old man of India) के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
Ans . दादा भाई नैरोजी
Important Questions of One Word
Q.25 सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
Ans . March 12, 1930 – April 6, 1930
Q.26 किस प्रधानमंत्री ने समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया?
Ans . प.जवाहर लाल नेहरू
Q.27 भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट की लम्बाई कितनी है?
Ans . 6100 की.मी.
Q.28 कृष्णा नदी का उद्ग मस्थल किसके समीप है?
Ans . महाबलेश्वर
Q.29 पृथ्वी एक घण्टे में कितने देशान्तर घूम लेती है?
Ans . 15°
Q.30 चंद्र ग्रहण होता है, जब-
Ans . पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाता है