प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
वर्ष 1774 में प्रसिद्ध रोहिल्ला युद्ध में रोहिल्ला को अवध के किस नवाब ने हराया था?
(A) आसिफ जहाँ मिर्जा
(B) आसफ-उद-दौला
(C) यामिन-उद-दौला
(D) शुजा-उद-दौला
Correct Answer : D
मार्च 2019 में, दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) की महिला चैम्पियनशिप भारत ने लगातार कौन-सी बार जीती है?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 4
Correct Answer : B
पारंपरिक लोक नृत्य ‘गोटीपुआ’ किस राज्य से संबंधित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : B
राष्ट्रपति के चुनाव से उत्पन्न सभी संदेहों और विवादों की जाँच करने और निर्णय करने की शक्तियाँ किसमें निहित है?
(A) राज्यसभा के सभापति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) चुनाव आयोग
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से सामान्यत : किस पोषक तत्त्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो जाता है?
(A) आयरन
(B) विटामिन C
(C) कैल्शियम
(D) आयोडीन
Correct Answer : D
भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील ‘कोलेरु झील’ किस राज्य में स्थित है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऐसा मौद्रिक सिद्धांत है जिसमें कहा गया है कि ‘‘बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है’’?
(A) परेटो दक्षता
(B) गुणक प्रभाव
(C) मार्शल तकनीक (सिजर्ज) विश्लेषण
(D) ग्रेशम का नियम
Correct Answer : D
भारत में सैन्य सेवाओं के लिए सर्वोच्च पुरस्कार (श्रेष्ठता के क्रम में) निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) कीर्ति चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) वीर चक्र
(D) परम वीर चक्र
Correct Answer : D
मानव विकास सूचकांक 2018 में भारत का रैंक क्या है?
(A) 181
(B) 130
(C) 210
(D) 21
Correct Answer : B
_______एक प्रकार की रूपांतरित चट्टान होती है, जिसकी विशेषता विभिन्न प्रकार की चट्टानों के अलग-अलग हो जाने के कारण आमतौर पर हल्की और गहरी सिलिकेट की पटट् रचना (बैंिडंग) होती है।
(A) शैल
(B) क्वार्टजाइट
(C) स्लेट
(D) संगमरमर
Correct Answer : A