General Hindi Questions and Answers for Competitive Exams
निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य शुद्ध है?
(A) विद्यार्थियों को इस पुस्तक की अध्ययन उपयोगी होगी।
(B) विद्यार्थियों को इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।
(C) विद्यार्थियों के लिए इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।
(D) विद्यार्थियों को इस पुस्तक का अध्ययन उपयोगी होगा।
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौनसा अल्पप्राण व्यंजन है?
(A) ब
(B) ठ
(C) भ
(D) फ
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौनसा शब्द 'घर' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) व्योम
(B) गृह
(C) निलय
(D) निकेतन
Correct Answer : A
अधिसूचना का प्रकाशन कहाँ होता है
(A) समाचार पत्र
(B) राजपत्र (गजट)
(C) सूचना पट्ट
(D) इनमें से कोई नही
Correct Answer : B
' बाधा डालना ' मुहावरे का अर्थ है
(A) पाला पड़ना
(B) रोड़ा अटकाना
(C) बरस पड़ना
(D) दांतो तले जीभ लाना
Correct Answer : B
'को' और ' के लिए' किस कारक के चिह्न है?
(A) सम्बोधन
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) करण कारक
Correct Answer : C
'उद्देश्य' और 'विधेय' किसके अंग है
(A) रचना
(B) शब्द
(C) वाक्य
(D) अर्थ
Correct Answer : C
'भाववाचक संज्ञा ' के अंतर्गत आते है
(A) दिशाएं आदि
(B) पशु-पक्षी आदि
(C) आभूषण आदि
(D) गुण-दोष आदि
Correct Answer : D
'महेश काली पतलून पहन कर खेलने आया' में विशेषण है
(A) खेलने
(B) महेश
(C) काली
(D) पतलून
Correct Answer : C
अभिधा शब्द शक्ति में-
(A) व्यंग्यार्थ प्रकट होता है
(B) लक्ष्यार्थ प्रकट होता है
(C) वाच्यार्थ प्रकट होता है
(D) विचित्र अर्थ प्रकट होता है
Correct Answer : C