सामान्य अर्थशास्त्र प्रश्न और उत्तर
उत्पाद शुल्क किस पर लगाया जाता है?
(A) माल के बिक्री
(B) माल के उत्पादन
(C) माल के आयात
(D) माल के निर्यात
Correct Answer : B
Amazon ने डीप लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
(A) फेसबुक
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) आईबीएम
(D) विप्रो
(E) गूगल
Correct Answer : B
Explanation :
Amazon ने नया AI टूल्स पेश किया है, इस सर्विस का नाम Amazon Bedrock है. इसका ऐलान कंपनी ने अप्रैल में किया था, जिसको लेकर जानकारी सामने आई थी कि यह अलग-अलग रेंज के AI ऐप्स डेवलप करने में मदद करेगा है. इससे कंपनी Google और Microsoft को टक्कर देना चाहती है.
किस ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में पहली बार 'एंटी-थेफ्ट' पैकेजिंग पेश की है?
(A) Flipkart
(B) Amazon
(C) ebay
(D) Snapdeal
(E) Alibaba
Correct Answer : A
Explanation :
ई-कॉमर्स प्रमुख फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि उसने सामान को रास्ते में चोरी और छेड़छाड़ से बचाने के लिए भारत की पहली 'एंटी-थेफ्ट' पैकेजिंग विकसित की है।
भारत में वित्तीय नीति का प्रमुख उद्देश्य कौन-सा नहीं है?
(A) अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना
(B) मूल्य स्थिरता को प्रोत्साहित करना
(C) आमदनी और संपत्ति की असमानता को कम करना
(D) रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करना
Correct Answer : A
भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है?
(A) शराब पर आबकारी शुल्क
(B) पूँजीगत अभिलाभ कर
(C) सीमा शुल्क
(D) निगम कर
Correct Answer : A
वाणिज्य बैंक निम्नलिखित में से किस प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण देते हैं ?
(A) भारी उद्योग
(B) कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
(C) विदेशी कंपनियों
(D) आपात स्थिति में राज्य सरकार
Correct Answer : B
यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो, तो क्या स्थिति होगी?
(A) घाटा बजट
(B) शून्य आधारित बजट
(C) निष्पादन आधारित बजट
(D) अधिशेष बजट
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पादन संघ (कार्टेल) का उदाहरण है?
(A) पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक)
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) संयुक्त राष्ट्र संघ
Correct Answer : A
सरकार द्वारा हाल ही में पास किया गया जी. एस. टी. बिल (माल और सेवा कर) निम्नलिखित में से किन उत्पादों पर लगाया जाएगा ?
(A) पेट्रोलियम अपरिकृत
(B) तम्बाकू
(C) प्राकृतिक गैस
(D) विमानन टर्बाइन ईंधन
Correct Answer : B
आपूर्ति पक्ष का अर्थशास्त्र किस पर अधिक जोर देता है?
(A) निर्माता
(B) विश्व अर्थव्यवस्था
(C) उपभोक्ता
(D) बिचौलिया
Correct Answer : A