सामान्य अर्थशास्त्र प्रश्न और उत्तर एसएससी परीक्षा हेतु
भारत ने कोविड-19 के खिलाफ पहला मेड-इन-इंडिया नेजल वैक्सीन- iNCOVACC लॉन्च किया। टीका किसने विकसित किया है ?
(A) भारत बायोटेक
(B) सिप्ला कंपनी
(C) रिलायंस मेडिकोज़
(D) हिन्दुस्तान बायोटेक
Correct Answer : A
ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर किसे नामित किया गया है ?
(A) जोंटी रोड्स
(B) विराट कोहली
(C) बेन स्टॉक्स
(D) कपिल देव
Correct Answer : C
किसे उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ष 2022 के लिए ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है ?
(A) सूर्यकुमार यादव
(B) हरिशंकर शर्मा
(C) अशरदीप सिंह
(D) विराट कोहली
Correct Answer : A
न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(A) कार्मेल सेपुलोनी
(B) क्रिस कार्लसन कुक
(C) जेसिंडा अर्डर्न
(D) क्रिस हिपकिंस
Correct Answer : D
भारत की कौन सी फिल्म ऑस्कर 2023 में 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी' में नॉमिनेट हुई है?
(A) ऑल दैट ब्रीथ्स
(B) द एलिफेंट व्हिस्परर्स
(C) आरआरआर
(D) टेल इट लाइक अ वुमन
Correct Answer : B
कौन-सा मंत्रालय लाल किले में छह-दिवसीय मेगा इवेंट "भारत पर्व" का आयोजन करने जा रहा है?
(A) पर्यटन मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
Correct Answer : A
इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम क्या है?
(A) 'गो एंड वोट फॉर डेमोक्रेसी'
(B) 'नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर'
(C) 'एव्री वोट मैटर, गो फॉर इट'
(D) 'आई वोट फॉर नेशन'
Correct Answer : B
म्यांमार और दक्षिणी चीन से वियतनाम तक अपनी पूर्व ज्ञात श्रेणियों से लुप्त होने वाली एक स्वैलटेल तितली को भारत में पहली बार किस राज्य में देखा गया है ?
(A) मणिपुर
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
Correct Answer : B
किसने गणतंत्र दिवस परेड 2023 में पहली बार झांकी दिखाई ?
(A) एफ. बी. आई.
(B) सी. बी. आई.
(C) एंटी करप्शन ब्यूरो
(D) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
Correct Answer : D
जनवरी 2023 में किस राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नोरोवायरस के 2 मामलों की पुष्टि की है ?
(A) आसाम
(B) केरल
(C) मणिपुर
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : B