सामान्य जागरूकता 2021-22 बैंक परीक्षा
निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पेश किया?
(A) सर एशले ईडन
(B) अलेक्जेंडर जॉन अर्बुथनोट
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड स्टेनली
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1906 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी?
(A) ढाका
(B) नायपीडाव
(C) इस्लामाबाद
(D) मस्कट
Correct Answer : A
अंग्रेजों के सहायक गठबंधन को स्वीकार करने वाले अंतिम मराठा प्रमुख कौन थे?
(A) गायकवाड़
(B) सिंधिया
(C) होल्कर
(D) भोंसले
Correct Answer : C
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी निम्नलिखित में से किस कानून के माध्यम से एक व्यापारिक कंपनी नहीं रह गई?
(A) पिट्स इंडिया अधिनियम 1784
(B) 1833 का चार्टर अधिनियम
(C) 1813 का चार्टर अधिनियम
(D) भारत सरकार अधिनियम 1858
Correct Answer : B
कुमारन आसन निम्नलिखित में से किस वर्तमान राज्य में सामाजिक पुनर्जागरण से संबंधित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस संधि के तहत क्लाइव ने मुगल सम्राट शाह आलम से बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी प्राप्त की थी?
(A) इलाहाबाद की संधि
(B) बक्सर की संधि
(C) बेसिन की संधि
(D) सुगौली की संधि
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसमें वॉरेन हेस्टिंग्स के प्रशासनिक/न्यायिक सुधार शामिल थे?
कलकत्ता में राजस्व बोर्ड की स्थापना
जमींदारों के न्यायिक कार्यों को समाप्त करना
आपराधिक न्यायालयों में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति
नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 & 2
(B) केवल 2 & 3
(C) केवल 1 & 3
(D) 1, 2 & 3
Correct Answer : D
महात्मा गांधी के सहयोगी और शिष्य मीराबेन का मूल नाम क्या था?
(A) ओलिवर श्राइनर
(B) मिली ग्राहम पोलोक
(C) मैडलिन स्लेड
(D) मार्गरेट चचेरे भाई
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसने सबसे प्रसिद्ध बंगाली कविता बिद्रोही लिखी है?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(C) काजी नजरूल इस्लाम
(D) शंभुनाथ पंडित
Correct Answer : C
राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस किस दिन मनाया गया ?
(A) 26 जून
(B) 27 जून
(C) 28 जून
(D) 29 जून
Correct Answer : C