सामान्य जागरूकता 2021-22 बैंक परीक्षा
किस राज्य सरकार ने खुले में शौच की निगरानी व रोकथाम के लिए ' गुड मॉर्निग ' दस्ते बनाने का निर्णय लिया है ?
(A) दिल्ली सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) हरियाणा सरकार
(D) बिहार सरकार
(E) महाराष्ट्र सरकार
Correct Answer : E
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के लिए शुरू सरकारी योजनाओं तथा पहल को महिलाओं तक आसानी से पहुंच प्रदान करने के लिए किसने ऑनलाइन पोर्टल ' NARI ' ( नारी ) को लांच किया है ?
(A) हरसिमरत कौर बादल
(B) मेनका गांधी
(C) स्मृति ईरानी
(D) निर्मला सीतारमण
(E) उमा भारती
Correct Answer : B
भारत और किसके बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ' एकुवेरिन अभ्यास ' आयोजित किया गया था ?
(A) बांग्लादेश
(B) इंडोनेशिया
(C) मालदीव
(D) मलेशिया
(E) श्रीलंका
Correct Answer : C
कौन - सा रेलवे स्टेशन राष्ट्र का पहला ऊर्जा - कुशल स्टेशन बन गया है ?
(A) भोपाल
(B) वाराणसी
(C) वडोदरा
(D) जोधपुर
(E) काचिगुड़ा
Correct Answer : E
प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना , मौजूदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का एक बैकअप योजना है । यह किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अरूण जेटली
(C) स्मृति ईरानी
(D) धमेन्द्र प्रधान
(E) सुरेश प्रभु
Correct Answer : D
किस राज्य सरकार ने ' प्रकाश है तो विकास है ' योजना की शुरूआत की है ?
(A) उत्तराखंड सरकार
(B) मध्य प्रदेश सरकार
(C) उत्तर प्रदेश सरकार
(D) बिहार सरकार
(E) राजस्थान सरकार
Correct Answer : C
4 जनवरी को कौन सा देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है?
(A) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
(C) मलेशिया
(D) इंडोनेशिया
Correct Answer : B
किस ग्रह का एक चंद्रमा गैनीमेड है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
Correct Answer : D
Explanation :
गेनीमेड बृहस्पति का सबसे बड़ा चंद्रमा है और हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा भी है। यह बुध ग्रह से भी बड़ा है। गेनीमेड बृहस्पति के चार सबसे बड़े चंद्रमाओं में से एक है, जिसे गैलीलियन चंद्रमा के रूप में जाना जाता है, जिसे गैलीलियो गैलीली ने 1610 में खोजा था।
एशिया में सबसे बड़ी चीनी मिल स्थित है
(A) कर्नाटक
(B) यू.पी.
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
Explanation :
एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में स्थित है। खतौली में त्रिवेणी चीनी मिल उत्पादन और भंडारण क्षमता के मामले में एशिया में सबसे बड़ी है। मिल 1933 से चालू है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 21 सितंबर
(D) 21 जुलाई
Correct Answer : B
Explanation :
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। योग के असंख्य लाभों को बढ़ावा देने और दुनिया भर के लोगों को योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आधिकारिक तौर पर इस दिन को नामित किया गया था। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में ग्रीष्म संक्रांति से मेल खाता है, जिसका कई संस्कृतियों में विशेष महत्व है। इस दिन का उद्देश्य योग अभ्यास के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।