पर्यावरण जीके प्रश्न
प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में कौन बदलते हैं?
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) अपघटक
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) हरे पादप
Correct Answer : D
हरे पौधों को पारिस्थितिकी में क्या कहते हैं?
(A) सम्प्रेषक
(B) उत्पादक
(C) उपभोक्ता
(D) परावर्तक
Correct Answer : B
मरुस्थलीभवन (Desertification) किससे होता है?
(A) वनों को उखाड़ने Deforestation के कारण
(B) जल की वजह से होने वाले मृदा अपरदन के कारण
(C) वायु की वजह से होने वाले मृदा अपरदन के कारण
(D) बहुत उच्च तापमान एवं कम वर्षा के कारण
Correct Answer : D
कुत्ता किस वर्ग में आता है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक
Correct Answer : B
तृतीयक उपभोक्ता कौन होते है?
(A) हाथी
(B) गैंडा
(C) शतुरमुर्ग
(D) बाज
Correct Answer : D
वनों को नष्ट करने (Deforestation) का कुप्रभाव क्या पड़ता है?
(A) मृदा अपरदन
(B) खरपतवार नियंत्रण
(C) सूर्य के प्रकाश
(D) चरागाहों की वृद्धि
Correct Answer : A
प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?
(A) खेत
(B) बांध
(C) झील
(D) पार्क
Correct Answer : C
लवणीय जल पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?
(A) नदी
(B) प्रवाल भित्ति
(C) बांध
(D) तालाब
Correct Answer : B
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक व अजैविक घटकों को कौन जोड़ते हैं?
(A) उत्पादक
(B) कार्बनिक पदार्थ
(C) अकार्बनिक पदार्थ
(D) उपभोक्ता
Correct Answer : C
Explanation :
निष्कर्षतः, पारिस्थितिक तंत्र में जैविक और अजैविक घटकों के बीच होने वाली अंतःक्रियाओं का एक जटिल समूह होता है। पारिस्थितिकी तंत्र के घटक ऊर्जा प्रवाह और पोषक चक्र के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
एक पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की संख्या को कौन निश्चित करते हैं?
(A) जलवायु संबंधी कारक
(B) धरातलीय कारक
(C) जैविक कारक
(D) मृदा कारक
Correct Answer : A