पर्यावरण सामान्य ज्ञान प्रश्न
जैवमण्डल रिजर्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा एक कथन सत्य है?
(A) इसकी सीमा के अन्दर अन्य कोई संरक्षित क्षेत्र नहीं है।
(B) इस संरक्षित क्षेत्र में केवल समाप्त होने वाली प्रजातियाँ रहती हैं।
(C) यह केवल पादपों व जानवरों के संरक्षण के लिए है।
(D) यह क्षेत्र जैव विविधता व वहाँ की संस्कृति दोनों के संरक्षण के लिए है।
Correct Answer : D
ओजोन के बारे में निम्न में से सत्य है?
( A ) यह जानवरों व पादपों के श्वसन के लिए अनिवार्य है।
( B ) यह पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है।
( C ) वायु में इसका प्रतिशत लगभग 3 % है।
( D ) इसका उपयोग जल को रोगाणु रहित करने में करते हैं।
(A) A , B और C
(B) B और D
(C) केवल B
(D) A और D
Correct Answer : B
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है?
(A) ग्रीन हाउस गैसें
(B) चन्द्रमा
(C) भू-ताप
(D) सूर्य
Correct Answer : D
विश्व में जीव-जंतुओं की ज्ञात जातियों की संख्या लगभग कितनी है?
(A) 14 लाख
(B) 24 लाख
(C) 34 लाख
(D) 44 लाख
Correct Answer : A
भारत में जीव-जातियों की ज्ञात संख्या लगभग कितनी है?
(A) 1 लाख
(B) 5 लाख
(C) 2 लाख
(D) 2.5 लाख
Correct Answer : A
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Correct Answer : D
प्रचुर जैव विविधता सम्पन्न राष्ट्रों को किस श्रेणी में रखा गया है?
(A) मल्टी डाइवरसिटी देश
(B) सुपर डाइवरसिटी देश
(C) मेगा डाइवरसिटी देश
(D) मास डाइवरसिटी देश
Correct Answer : C
Explanation :
विशाल-विविध देश वे हैं जिनमें बड़ी संख्या में स्थानिक प्रजातियों सहित जैव विविधता के सबसे बड़े सूचकांक मौजूद हैं।
उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वनों में वैश्विक जैव विविधता का कितना प्रतिशत पाया जाता है?
(A) 25
(B) 33
(C) 50
(D) 50 से अधिक
Correct Answer : D
ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक गर्माहट) में तापमान-
(A) क्षोभमण्डल का बढ़ता है
(B) आयनमण्डल का बढ़ता है
(C) मध्यमण्डल का बढ़ता है
(D) समतापमण्डल का बढ़ता है
Correct Answer : A
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह होता है?
(A) चार दिशाओं में
(B) तीन दिशाओं में
(C) दो दिशाओं में
(D) एक दिशा में
Correct Answer : D