पर्यावरण सामान्य ज्ञान प्रश्न

Rajesh Bhatia2 years ago 5.6K Views Join Examsbookapp store google play
Environment General Knowledge Questions
Q :  

जैवमण्डल रिजर्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा एक कथन सत्य है?

(A) इसकी सीमा के अन्दर अन्य कोई संरक्षित क्षेत्र नहीं है।

(B) इस संरक्षित क्षेत्र में केवल समाप्त होने वाली प्रजातियाँ रहती हैं।

(C) यह केवल पादपों व जानवरों के संरक्षण के लिए है।

(D) यह क्षेत्र जैव विविधता व वहाँ की संस्कृति दोनों के संरक्षण के लिए है।


Correct Answer : D

Q :  

ओजोन के बारे में निम्न में से सत्य है?

( A ) यह जानवरों व पादपों के श्वसन के लिए अनिवार्य है।

( B ) यह पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करती है।

( C ) वायु में इसका प्रतिशत लगभग 3 % है।

( D ) इसका उपयोग जल को रोगाणु रहित करने में करते हैं।

(A) A , B और C

(B) B और D

(C) केवल B

(D) A और D


Correct Answer : B

Q :  

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत क्या है?

(A) ग्रीन हाउस गैसें

(B) चन्द्रमा

(C) भू-ताप

(D) सूर्य


Correct Answer : D

Q :  

विश्व में जीव-जंतुओं की ज्ञात जातियों की संख्या लगभग कितनी है?

(A) 14 लाख

(B) 24 लाख

(C) 34 लाख

(D) 44 लाख


Correct Answer : A

Q :  

भारत में जीव-जातियों की ज्ञात संख्या लगभग कितनी है?

(A) 1 लाख

(B) 5 लाख

(C) 2 लाख

(D) 2.5 लाख


Correct Answer : A

Q :  

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) गुजरात

(D) राजस्थान


Correct Answer : D

Q :  

प्रचुर जैव विविधता सम्पन्न राष्ट्रों को किस श्रेणी में रखा गया है?

(A) मल्टी डाइवरसिटी देश

(B) सुपर डाइवरसिटी देश

(C) मेगा डाइवरसिटी देश

(D) मास डाइवरसिटी देश


Correct Answer : C
Explanation :
विशाल-विविध देश वे हैं जिनमें बड़ी संख्या में स्थानिक प्रजातियों सहित जैव विविधता के सबसे बड़े सूचकांक मौजूद हैं।



Q :  

उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वनों में वैश्विक जैव विविधता का कितना प्रतिशत पाया जाता है?

(A) 25

(B) 33

(C) 50

(D) 50 से अधिक


Correct Answer : D

Q :  

ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक गर्माहट) में तापमान- 

(A) क्षोभमण्डल का बढ़ता है

(B) आयनमण्डल का बढ़ता है

(C) मध्यमण्डल का बढ़ता है

(D) समतापमण्डल का बढ़ता है


Correct Answer : A

Q :  

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह होता है?

(A) चार दिशाओं में

(B) तीन दिशाओं में

(C) दो दिशाओं में

(D) एक दिशा में


Correct Answer : D

Showing page 3 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: पर्यावरण सामान्य ज्ञान प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully