वीडीओ (राजस्थान ग्राम सेवक) परीक्षा के लिए अंग्रेजी तैयारी टिप्स
वीडीओ (ग्राम सेवक) परीक्षा के लिए अंग्रेजी टिप्स
ग्राम सेवक परीक्षा में ENGLISH (अंग्रेजी) से भी प्रश्न पूछे जाते हैं | अंग्रेजी भाषा के सामान्य ज्ञान और जानकारी की परीक्षा होती हैं | ENGLISH (अंग्रेजी) ग्राम सेवक परीक्षा का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं जिसके प्र्श्नो का अभ्यास करना आपके लिये अनिवार्य हें । आज़ हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से ENGLISH तैयारी के 10 खास टिप्स उप्लब्ध करवा रहे हैं | अगर आप इन सभी टिप्स के अनुसार स्टडी करते हैं तो कम समय में बेहतर स्टडी कर सकेगें | इस परीक्षा में ज्यादातर ऐसे टॉपिक्स से प्रश्न पुछे जाते हैं जिनकी तैयारी आप 1-1 दिन में कर सकते हैं |
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
अंग्रेजी की तैयारी के लिए दस टिप्स
1. पिछली भर्ती परीक्षा में इंग्लिश के करीब 10 प्रश्न पूछे गए थे। इसी आधार पर तैयारी करनी है, कि इस बार भी 10 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
2. ग्रामर पर फोकस रखकर तैयारी करनी है । 8 प्रश्न GRAMMER और 2 VOCABULARY से रहने की संभावना है।
3. हर टॉपिक से 1 प्रश्न पूछा जाएगा। इसलिए आपको सभी टॉपिक को पढ़ना चाहिए।
4. ACTIVE VOICE/ PASSIVE VOICE रिलेटेड 1 प्रश्न रहेगा। इन्हें कन्वर्ट करने पर प्रश्न पूछा जा सकता है।
5. NARRATION रिलेटेड 1 प्रश्न जरूर आता है। DIRECT से INDIRECT या INDIRECT से DIRECT बनाना समझें।
6. TENSE से संबंधित 1 प्रश्न पूछा जाता हैं । इसकी तैयारी करनी है ।
7. SUBJECT VERB AGREEMENT से 1 प्रश्न पूछा जाएगा।
8. ARTICLE और DETERMINANT से पिछली भर्ती परीक्षा में (2026) में 2 प्रश्न पूछे गए थे, इसलिए यह महत्वपूर्ण है।
9. PREPOSITIONS में ज्यादा गहराई में नहीं जाना है। फिक्स्ड प्रीपोजिशन जरुर अच्छे से पढ़ लें, सवाल पूछा जा सकता है।
10. इंग्लिश लेंग्वेज की अब तक जो पढ़ाई की है, उसे रोजाना कुछ देर रिवाइज करें।
VDO भर्ती को लेकर अगर आपके भी कोई सवाल हैं, तो उसे हमें भेजें। आपके कॉमन सवालों को हमारी टीम कलेक्ट करेगी, जिनके जवाब सब्जेक्ट के एक्सपर्ट देंगे। हमारे मोबाइल ऐप से जुड़कर परीक्षा की तैयारी करें ।