अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 2005
(D) 2010
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सा विश्व व्यापार संगठन का एक खंड नहीं है?
(A) बातचीत के साथ व्यापार बाधाओं को कम करना
(B) सबसे पसंदीदा राष्ट्र उपचार
(C) भुगतान संतुलन में कमी वाले देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
(D) एंटी-डंपिंग और निर्यात सब्सिडी जैसी अनुचित व्यापार प्रथाओं को हतोत्साहित करना
Correct Answer : C
Explanation :
घाटे वाले भुगतान संतुलन वाले देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।
श्रम की मांग है–
(A) समग्र मांग
(B) प्रतिस्पर्धी मांग
(C) व्युत्पन्न माँग
(D) संयुक्त मांग
Correct Answer : C
2011 की जनगणना के अनुसार महिलाओं की जनसँख्या का प्रतिशत क्या है?
(A) 42.53 %
(B) 40.53 %
(C) 48.53 %
(D) 45.53 %
Correct Answer : C
एक अर्थव्यवस्था की आधार संरचना का निर्माण होता है ?
(A) कृषि द्वारा
(B) उद्योगों द्वारा
(C) सेवाओं द्वा
(D) तीनों द्वारा
Correct Answer : D
आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?
(A) जुलाई , 1980
(B) जुलाई , 1992
(C) जुलाई , 1991
(D) जुलाई, 1995
Correct Answer : C