अर्थशास्त्र जीके | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न और उत्तर
इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?
(A) पटना
(B) कानपुर
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
Correct Answer : C
भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलोर
Correct Answer : A
इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?
(A) विश्वास
(B) शिक्षा
(C) चुकाने की क्षमता
(D) ऋण की अवधि
Correct Answer : B
उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यवहारिक
(D) उपयुक्त तीनों
Correct Answer : D
व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?
(A) 1975
(B) 1966
(C) 1969
(D) 1980
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1987
(B) 1988
(C) 1986
(D) 1980
Correct Answer : C
उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है ?
(A) बिल क्लिंटन
(B) जार्ज बुश
(C) रॉल्फ नादर
(D) मेक्लेगन
Correct Answer : C
भारत में, निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति तैयार करता है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Correct Answer : B
भारत में गोल क्रांति संबंधित थी-
(A) आलू से
(B) प्याज़ से
(C) तिलहन से
(D) टमाटर से
Correct Answer : A