अर्थशास्त्र जीके | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अर्थशास्त्र के प्रश्न और उत्तर
अर्थशास्त्र जीके प्रश्न
Q : किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?
(A) मोबाइल फोन
(B) कैलकुलेटर
(C) कंप्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
(A) लक्जमबर्ग
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) क़तर
(D) अन्य
Correct Answer : C
भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरला
(D) कर्नाटक
Correct Answer : B
भारत प्रमुख आयातक है ?
(A) दलहनों
(B) तिलहनों
(C) इनमें से दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) न्यूयॉर्क
(D) मुम्बई
Correct Answer : D
राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?
(A) राजीव गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Correct Answer : B
भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1904
(B) 1907
(C) 1905
(D) 1920
Correct Answer : A
किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?
(A) क्राउथर
(B) ट्रेस्कॉट
(C) पीगू
(D) मार्शल
Correct Answer : C
गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?
(A) रैगनर नर्क्स
(B) प्रो. फिशर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) प्रो. केन्स
Correct Answer : A
तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?
(A) 1920-30
(B) 1929-33
(C) 1918-25
(D) 1998-2009
Correct Answer : B