भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) कृषि का प्रतिशत हिस्सा सेवाओं से अधिक है ।
(B) उद्योगों का प्रतिशत हिस्सा कृषि से अधिक है |
(C) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग से अधिक है।
(D) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग एवं कृषि दोनों से अधिक है ।
Correct Answer : D
कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण तथा मानकीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय
(C) भारतीय मानक संस्थान
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संस्था
Correct Answer : B
डेफिसिट फाइनेंसिंग ( Deficit financing ) का अर्थ है कि सरकार ने _______ धन अर्जित किया है ।
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन
Correct Answer : C
भारत में, निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति तैयार करता है?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वित्त आयोग
(D) भारतीय रिजर्व बैंक
Correct Answer : B
अल्पकालिक वित्त आमतौर पर अवधि तक होता है
(A) 5 महीने
(B) 10 महीने
(C) 12 महीने
(D) 8 महीने
Correct Answer : C
उपादान कीमत निर्धारण के अध्य्यन को वैकल्पिक रूप से किसका सिद्धांत कहा जाता है ?
(A) कार्यमूलक वितरण
(B) वैयक्तिक वितरण
(C) आय वितरण
(D) सम्पत्ति वितरण
Correct Answer : A
मुद्रा की आपूर्ति कम करके मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) लागत वृद्धि मुद्रास्फीति
(B) मांग जन्य मुद्रास्फीति
(C) विस्फीति
(D) पुनः मुद्रास्फीति
Correct Answer : C