भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
राष्ट्रीय केसर मिशन निम्नलिखित में से किसकी उप-योजना के रूप में लांच किया गया?
(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
(B) राष्ट्रीय नकदी फसल प्रोग्राम
(C) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(D) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
Correct Answer : D
भारत में गोल क्रांति संबंधित थी-
(A) आलू से
(B) प्याज़ से
(C) तिलहन से
(D) टमाटर से
Correct Answer : A
भारत में "राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम" का शुभारंभ किया गया।
(A) 2002
(B) 2019
(C) 2017
(D) 2016
Correct Answer : B
भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य केंद्रबिंदु क्या था?
(A) अनुसंधान संबंधी विकास एवं अंतरिक्ष संबंधी विकास
(B) सूचना प्रौद्योगिकी का विकास
(C) भारी उद्योगों का तीव्र विकास
(D) कृषि पर ध्यान देने के साथ प्राथमिक क्षेत्र का विकास
Correct Answer : D
GNP, NNP से किस प्रकार भिन्न है?
(A) सार्वजनिक ऋण पर ब्याज
(B) मूल्यहास
(C) अप्रत्यक्ष कर
(D) प्रत्यक्ष कर
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौनसा भारत में हरित क्रांति से संबंधित है?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) उच्च उत्पादकता किस्मों के बीज
(C) हरित गृह प्रभाव
(D) हरित जी.एन.पी. की गणना
Correct Answer : B
केन्द्रीय बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधि है?
(A) सीमांत आवश्यकताएं
(B) ॠण राशनिंग
(C) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(D) बैंक दर
Correct Answer : D
भारत के इनमें से किस राज्य ने जिला निवेश संवर्धन एजेंसिजेंयां (DIPA) स्थापित की हैं?
(A) कर्नाटक
(B) हरियाणा
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
Correct Answer : C
भारतीय जनगणना आम तौर पर हर _________ बाद की जाती है।
(A) दस वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पांच वर्ष
(D) सात वर्ष
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(A) 1935
(B) 1949
(C) 1927
(D) 1965
Correct Answer : B