प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर सहित आसान प्रश्नोत्तरी प्रश्न
होलकर वंश के संस्थापक थे
(A) मल्हार राव
(B) बाना मिश्रा
(C) बाजी राव
(D) माधव पेशवा
Correct Answer : A
उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?
(A) सितार
(B) वीणा
(C) तबला
(D) सरोद
Correct Answer : D
सिक्खों के चौथे गुरु थे
(A) गुरु राम दास
(B) गुरु अंगद देवी
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) गुरु अमर दास
Correct Answer : A
भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) दिल्ली
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(A) बैराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर
Correct Answer : A
' इंडिका ' पुस्तक लिखी गई है?
(A) रक्षित
(B) समुद्रगुप्त
(C) मेगस्थनीज
(D) विशाखदत्त
Correct Answer : C
' दक्षिण भारत की मीरा ' किसे कहा जाता है
(A) गवरी बाई को
(B) मीरा बाई को
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) भक्त कवयित्री अंडाल को
Correct Answer : D
' विक्रमशिला ' विश्वविद्यालय की स्थापना किस वंश के काल में हुयी थी?
(A) पाल वंश
(B) चोल वंश
(C) प्रतिहार वंश
(D) राष्ट्रकुट वंश
Correct Answer : A
नागर, द्रविड़ और वेसर हैं।
(A) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(B) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने
(C) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिसमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है।
(D) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ
Correct Answer : D
चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है।
(A) असम में
(B) मिजोरम में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D) सिक्किम में
Correct Answer : B