REET और CTET परीक्षा के लिए आसान मनोविज्ञान के प्रश्न
अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा के स्तरोन्नयन के कार्यक्रम आपके विचार में क्या हैं ?
(A) अध्यापकों के कार्यभार को बढाना है
(B) अव्यावहारिक हैं
(C) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास हैं
(D) परम्परागत कार्यक्रमों का एक नया रूप है
Correct Answer : C
अपने देश की बढती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में प्रौढ शिक्षा के कार्यक्रम पर अधिक बल देना आपके विचार से ?
(A) अध्यापकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है
(B) मनोरंजन का साधन है
(C) अव्यावहारिक है
(D) साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय व्यवहार है
Correct Answer : C
विद्यालय में 'पर्यावरण शिक्षा' की व्यवस्था आपके विचार से ?
(A) अध्यापकों को कार्य देना है
(B) छात्रों में पर्यावरण-चेतना जगाने के लिए आवश्यक है
(C) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ बढाना है
(D) उनके मनोरंजन का साधन है
Correct Answer : B
अध्यापक का स्थान समाज में सम्मानीय होता है, क्योकिं
(A) वे राजनीतिज्ञॊं और बड़े आदमियों के गुरू होते हैं
(B) अध्यापक सरलता और ज्ञान के प्रतीक होते हैं
(C) बिना उनकी कृपा से कोई डाक्टर या इंजीनियर बन सकते हैं
(D) वे राष्ट्र के भाग्य निर्माता होते हैं
Correct Answer : B
गोलाकार आयताकार एवं लम्बाकार शारीरिक संरचना का व्यक्तित्व विकास का वर्गीकरण किसने दिया?
(A) शेल्डन
(B) क्रैशमेर
(C) स्पैंजर
(D) थार्नडाइक
Correct Answer : A
आज विद्यालयी शिक्षा की अपेक्षा कोचिंग शिक्षा अधिक प्रभावी हो रही है, आपके विचार में इसका मुख्य कारण है ?
(A) विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव
(B) शिक्षकों का कम वेतन
(C) विद्यालयों में योग्य शिक्षकों की कमी
(D) विद्यालयी शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी
Correct Answer : A
अधिकांश विद्यालयों में आजकल पढाई, लिखाई का उचित वातावरण नहीं है, इसके लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
(A) छात्रगण
(B) नेतागण
(C) Teachersअध्यापकगण
(D) उपयुक्त सभी
Correct Answer : D
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत नवोदय विद्यालयों की व्यवस्था क्यों की गई है?
(A) शहरी छात्रों के लिए
(B) इससे गांवों के बच्चों को अध्ययन करने का अवसर मिलेगा
(C) शहर और गांव के अच्छी योग्यता वाले छात्र अध्ययन कर सकेंगे
(D) शहर और गांव दोनों के बच्चे अध्ययन कर सकें
Correct Answer : C
आप अध्यापन व्यवसाय अपनाना चाहते हैं क्योंकि
(A) शिक्षक रहते हुए आय के अतिरिक्त कार्य किए जा सकते हैं
(B) इससे अच्छा कोई दूसरा व्यवसाय आपकी नजर में नहीं है
(C) आपको शिक्षक का कार्य पसन्द है
(D) आपके खानदान में लोग शिक्षक रहे हैं
Correct Answer : C
शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित समस्याओं को जानना आवश्यक है, क्योकिं
(A) इससे शिक्षक को शिक्षा के बारे में जानकारी हो सकती है
(B) शिक्षक ही उसके समाधान के बारे में कुछ कर सकते है
(C) वह अन्य शिक्षक को बता सकता है
(D) इससे वे इसके बारे सरकार को बता सकते हैं
Correct Answer : B