एसएससी परीक्षाओं के लिए आसान जीके प्रश्न
बी.सी.सी.आई. द्वारा हाल ही में निम्नलिखित में से किसे भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
(A) सौरव गांगुली
(B) अनिल कुम्बले
(C) राहुल द्रविड़
(D) एस.आर.कुलकर्णी
Correct Answer : B
भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन से उद्योग में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है?
(A) चाय
(B) सीमेंट
(C) इस्पात
(D) पटसन
Correct Answer : C
अजन्ता एलोरा की गुफाएँ निम्नलिखित में से कौन से शहर के पास स्थित है?
(A) माउंट आबू
(B) औरंगाबाद
(C) बिजापुर
(D) मदुरई
Correct Answer : B
संघीय सरकार के राजपत्रित अधिकारियों को निम्नलिखित में से कौन नियुक्त और बर्खास्त कर सकता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) भारत के गृह मंत्री
(D) भारत के वित्त मंत्री
Correct Answer : A
यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो, तो क्या स्थिति होगी?
(A) घाटा बजट
(B) शून्य आधारित बजट
(C) निष्पादन आधारित बजट
(D) अधिशेष बजट
Correct Answer : A
समुद्र की एक चौड़ी उपखाड़ी (प्रवेश मार्ग) जो आकार में अवतल हो, क्या कहलाती है?
(A) जलसंयोजी
(B) जलडमरुमध्य
(C) खाड़ी
(D) पहाड़ों के बीच में समुद्री रास्ता
Correct Answer : C
राजा भोज, जो साहित्य और कला के एक महान संरक्षक थे निम्नलिखित राजवंशों में से किससे संबंधित थे?
(A) परमार
(B) गुर्जर प्रतिहार
(C) कार्कोता
(D) उत्पल
Correct Answer : A
जीवाणु की खोज किसने की थी?
(A) लुई पाश्चर
(B) ल्युवेन्हाक
(C) रॉबर्ट हुक
(D) टोरिसेली
Correct Answer : B
अनुच्छेद 32 भारतीय संविधान के किस भाग से संबंधित है?
(A) भाग II
(B) भाग I
(C) भाग III
(D) भाग IV
Correct Answer : C
भारतीय सेना के कितने सदस्यों ने द्वितीय विश्व युद्ध के अमेरिकी वायु सेना के विमान की खोज की?
(A) 5
(B) 8
(C) 12
(D) 20
Correct Answer : C