आसान जीके प्रश्न और एसएससी परीक्षा के लिए
किसी भारतीय राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) अरूणा आसफ अली
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) कृष्णा हठीसिंह
Correct Answer : A
वर्ष 1854 में, भारत की पहली कपास मिल की स्थापना कताई मिल के रूप में ____ में की गई थी।
(A) दिल्ली
(B) बंबई
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस टीम ने आईपीएल 2019 जीता?
(A) चुन्नई सुपर किंग्स
(B) मुंबई इंडियंस
(C) दिल्ली कैपिटल्स
(D) कोलकाता नाइटर राइडर्स
Correct Answer : B
शब्द ‘address’ निम्न में से किस खेल से जुड़ा है?
(A) क्रिकेट
(B) गोल्फ
(C) तैराकी
(D) हॉकी
Correct Answer : B
‘हंपी कोनेरू’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) तैराकी
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) शतरंज
Correct Answer : D
श्रीलंका, भारत के दक्षिण पूर्वी तट के पास पाक स्ट्रेट (Palk Strait) और _____ की खाड़ी के दूसरे और स्थित हैं।
(A) कच्छ
(B) मन्नार
(C) खंभात
(D) कैम्बे
Correct Answer : B
Explanation :
1. पाक जलसंधि (Palk Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।
2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।
3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।
2019 बाल अधिकार सूचकांक (किड्स राइट्स इडक्े स) में भारत का स्थान क्या था?
(A) 102nd
(B) 70th
(C) 117th
(D) 123rd
Correct Answer : C
दिल्ली इज़ नॉट फॉर’ (Delhi is not far) निम्नलिखित में से किस लेखक ने लिखी है?
(A) खुशवंत सिंह
(B) अनीता देसाई
(C) अरुंधति रॉय
(D) रस्किन बांड
Correct Answer : D
अर्थशास्त्र में IPO का पूर्ण नाम क्या है?
(A) Inclusive Property Offer
(B) Initial Public Offering
(C) Indented Performance Objective
(D) Inventory Performance Output
Correct Answer : B
मानव त्वचा, बाल और आँखों को उनका रंग देने वाले रंजक (पिगमेंट) का क्या कहा जाता है?
(A) थैलोसायनिन
(B) मेलानिन
(C) क्वीनाक्रडोन
(D) ऐलिज़रिन
Correct Answer : B