आसान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं उत्तर
भारत की प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएँ है –
(A) हिमालय पर्वत श्रृंखला
(B) अरावली पर्वत श्रृंखला
(C) विंध्य एवं सतपुडा पर्वत श्रृंखला
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D
निम्नांकित में से कौन – सा समुद्र तट पूर्णतया उन्मज्जित है –
(A) सरकार
(B) मालाबार
(C) कोंकण
(D) गुजरात
Correct Answer : D
निम्नलिखित पर विचार कीजिए –
A . जम्मू पहाड़ियाँ
B . मिकिर पहाड़ियाँ
C . जास्कर पर्वतमाला
उपरोक्त युग्मों में किस / किन में वर्षा 100 सेमी . से अधिक होती है
(A) A और B
(B) केवल B
(C) A और C
(D) A , B और C
Correct Answer : B
बाह्य हिमालय के एकदम दक्षिण में स्थित भू – भाग है –
(A) भाबर
(B) तराई
(C) खादर
(D) बांगर
Correct Answer : A
बाबर के पिता का नाम क्या था?
(A) मोहम्मद गौरी
(B) इब्राहिम लोदी
(C) अकबर
(D) उमरशेख मिर्जा
Correct Answer : D
बाबर फरगाना के गद्दी पर कब बैठा था?
(A) 8 जून 1494
(B) 6 जुलाई 1493
(C) 8 जून 1496
(D) 7 जुलाई 1493
Correct Answer : A
बाबर के कितने पुत्र थे?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
Correct Answer : D
बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्द कौन-कौन से है?
(A) हल्दीघाटी का युद्ध
(B) खानवा का युद्द
(C) पटना की लड़ाई
(D) घाघरा का युद्द
Correct Answer : B
भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौनसी है –
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) हिमालय
(D) सतपुड़ा
Correct Answer : A
Explanation :
अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।
मुग़ल वंश के संस्थापक कौन था?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) उरामशेख मिर्जा
Correct Answer : A