आसान सामान्य ज्ञान प्रश्न
भारत के राष्ट्रीय गीत के गायन की अवधि है?
(A) 50 सेकेण्ड
(B) 52 सेकेण्ड
(C) 60 सेकेण्ड
(D) 65 सेकेण्ड
Correct Answer : D
गुप्त वंश के किस शासक ने हूणों को परास्त किया?
(A) स्कन्दगुप्त
(B) रामगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय
Correct Answer : A
वल्लभाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
(A) अद्वैत
(B) द्वैताद्वैत
(C) शुद्धाद्वैत
(D) विशिष्टाद्वैत
Correct Answer : D
विश्व पोलियो दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 24 अक्टूबर
(B) 10 जनवरी
(C) 12 मार्च
(D) 25 अप्रैल
Correct Answer : A
एशिया में प्रभाव रखने वाले 10 सबसे शक्तिशाली देशों में किस देश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) नेपाल
(D) चीन
Correct Answer : A
भारत का कौन सा स्थल जुलाई, 2021 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?
(A) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) मीनाक्षी मंदिर
(C) रामप्पा मंदिर
(D) कुतुब मीनार
Correct Answer : C
प्राचीन ब्राही लिपि का अर्थ निकालने वाला प्रथम व्यक्ति था?
(A) मैक्स मुलर
(B) जेम्स प्रिन्सेप
(C) चालर्स विलकिन्स
(D) विलियम जोन्स
Correct Answer : B
अशोक का कौनसा अभिलेख दो लिपियों (ग्रीक तथा अरमाइक) में प्राप्त हुआ है?
(A) शाहबाजगढ़ी
(B) मानसेहरा
(C) कालसी
(D) शार ए कुना
Correct Answer : D
किस काल की लिपि को "चित्राक्षर लिपि" कहा जाता है?
(A) मौर्य काल
(B) सिन्धु काल
(C) वैदिक काल
(D) गुप्त काल
Correct Answer : B
भारत के प्रथम मानवयुक्त महासागर मिशन का नाम है?
(A) वरुणयान
(B) मत्स्ययान
(C) विष्णुयान
(D) समुद्रयान
Correct Answer : D