Easy and Important Current Affairs Questions December 31
विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर किस स्थान पर आयोजित किया जा रहा है?
(A) लेह
(B) कोटद्वार
(C) वाराणसी
(D) देहरादून
Correct Answer : B
दल्लोल जियोथर्मल फील्ड किस देश से संबंधित है?
(A) रूस
(B) सूडान
(C) इथियोपिया
(D) नॉर्वे
Correct Answer : C
पीने के पानी, स्वच्छता, स्वच्छता और आवास स्थिति पर एनएसओ सर्वेक्षण के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के _______ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सभी 8 टीकाकरण प्राप्त हुए हैं।
(A) 94 %
(B) 95 %
(C) 96 %
(D) 97 %
Correct Answer : D
हाल ही में ब्रिटेन की रॉयल एरोनॉटिकल सोसायटी द्वारा मानद फैलोशिप से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) जी सतीश रेड्डी
(B) यूरी कोपतेव
(C) जिम ब्रिडेनस्टाइन
(D) के. सिवन
Correct Answer : A
Hip गांधीशिपिया ’को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के साथ हाथ मिलाने वाले IIT में से कौन है?
(A) आईआईटी खड़गपुर
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी बॉम्बे
Correct Answer : A
माइक्रो क्रेडिट में उत्तरदायी ऋण के लिए कोड पर पैनल के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सोनिया कृष्णकुट्टी
(B) एच आर खान
(C) पी.सतीश
(D) हर्ष श्रीवास्तव
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के बाहरी इलाके में जेवर हवाई अड्डे को विकसित करने का अनुबंध जीता?
(A) ज्यूरिख एयरपोर्ट
(B) दुबई एयरपोर्ट
(C) न्यूयॉर्क एयरपोर्ट
(D) सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा
Correct Answer : A