आसान एवं महत्तव्पूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अप्रैल 05
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई करने के साथ-साथ सवालों की प्रेक्टिस करने की भी खास जरूरत हैं। आज हम आपके लिए ऐसे जीके महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो सभी कॉम्पिटिशन एग्जाम में काफी महत्व रखते हैं। साथ ही आप इन सवालों के जवाब देकर अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
यहां हम उन सभी उम्मीदवारो के लिए प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्न (अप्रैल 05) उपलब्ध करवा रहें है, जो एग्जाम क्लीयर करने में आपकी मदद करेंगे। बता दें कि ये वह प्रश्न हैं जो पिछली प्रतियोगिता परीक्षाओं में बार-बार पूछे गये हैं और आगामी परीक्षाओं में आने की पूरी-पूरी संभावना रखते हैं।
To visit for previous blog, click here Current GK Questions.
If you are finding a platform for SSC exam preparation online, click on SSC CGL maths questions and start your preparation with SSC CGL Important Questions. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affairs
Current Affairs Questions 2020
Q : RBI ने हाल ही में कॉर्पोरेट बॉन्ड में FPI निवेश की सीमा को किस राशि तक बढ़ाया है?
(A) 15%
(B) 12%
(C) 13%
(D) 20%
Correct Answer : A
Scitech Airon Technology को किस राज्य द्वारा अपनाया गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer : A
प्रवीण जाधव, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया था, किस कंपनी के सीईओ थे?
(A) टिकटोक
(B) पेटीम
(C) अमेज़
(D) अल्फाबेट
Correct Answer : B
ई-पास जारी करने के लिए PRAGYAAM ऐप किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?
(A) झारखंड
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) गुजरात
Correct Answer : A
2021 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को किस शहर में स्थानांतरित किया जाएगा?
(A) टोक्यो, जापान
(B) यूजीन, ओरेगन
(C) ग्रीस
(D) भारत
Correct Answer : B
"द डेथ ऑफ जीसस" पुस्तक किसने लिखी है?
(A) अर्नेस्ट हेमिंग्वे
(B) विलियम फॉल्कनर
(C) जॉन मैक्सवेल कोत्ज़ी
(D) ओरहान पामुक
Correct Answer : C
सन रेडियो इंटरफेरोमीटर स्पेस एक्सपेरिमेंट (SUNRISE) मिशन किस अंतरिक्ष संगठन द्वारा घोषित किया गया है?
(A) नासा
(B) इसरो
(C) डीआरडीओ
(D) स्पेस एक्स
Correct Answer : A